Page Loader
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अच्छी खबर, शुभमन गिल अहमदाबाद में भारतीय टीम से जुड़ेंगे  
शुभमन गिल को हुआ था डेंगू (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अच्छी खबर, शुभमन गिल अहमदाबाद में भारतीय टीम से जुड़ेंगे  

Oct 11, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बीमारी के कारण शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में भी गिल के खेलने पर संशय बरकरार है। हालांकि, गिल आज अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। वह बीमारी के बाद चेन्नई में ही आराम कर रहे थे। चेन्नई में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था।

रिपोर्ट

अभ्यास भी कर सकते हैं गिल

TOI के मुताबिक, "गिल बिल्कुल ठीक हैं और आज चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाले हैं। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि गिल गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हल्का अभ्यास करेंगे या नहीं। उनकी रिकवरी ठीक है, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं।" बता दें कि गिल को पिछले हफ्ते चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका प्लेटलेट काउंट काफी कम हो गया था।

प्रदर्शन

भारत के लिए क्यों जरूरी हैं गिल

गिल इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस साल 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 35 मैचों में 66.10 की औसत के साथ 1,917 रन बनाए हैं।