
भारत बनाम अफगानिस्तान: अजमतुल्लाह उमरजई ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने 69 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 89.86 की रही।
हार्दिक पांड्या ने उन्हें बोल्ड किया। यह उमरजई के वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है। इसके अलावा यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है।
प्रदर्शन
अफगानिस्तान की शुरुआत रही खराब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 63 रन के भीतर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और उमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई।
यह अफगानिस्तान की ओर से विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले 2019 में इकराम अलीखिल और रहमत शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 133 रन जोड़े थे।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उमरजई का प्रदर्शन
उमरजई ने 21 जनवरी, 2021 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने 15 वनडे की 10 पारियों में 24.56 की औसत और 83.08 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।
इसके अलावा ऑलराउंडर ने 14 पारियों में 51.86 की औसत और 4.97 की इकॉनमी से 7 विकेट भी लिए हैं।
उन्होंने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 14 पारियों में 185 रन बनाए हैं और 22 पारियों में 11 विकेट झटके हैं।