पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: रिजवान ने हासिल की खास उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 6,000 रन
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 09 विकेट खोकर 344 रन बनाए। 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इमाम-उल-हक (12) के रूप में पहला झटका लगा। मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 19 रन बनाने ही खास उपलब्धि अपने नाम की। रिजवान के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरे हो गए हैं।
6,000 रन बनाने वाले 25वें पाकिस्तानी
रिजवान टेस्ट में 1,423, वनडे में 1,780* और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,797 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाले 25वें बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंजमाम-उल-हक के नाम हैं। उन्होंने 495 मुकाबलों में 20,541 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर यूनिस खान (17,790), तीसरे पर मोहम्मद यूसुफ (17,134), चौथे पर जावेद मियांदाद (16,213) और 5वें पर सलीम मलिक (12,938) हैं।
वनडे में रिजवान का प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में रिजवान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 66 मैच खेल चुके हैं और इनकी 60 पारियों में 37.47 की औसत और 88.67 की स्ट्राइक रेट से 1,761 रन बना चुके हैं। वह 13 अर्धशतकों के अलावा अब तक 2 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 115 रन का रहा है।