विश्व कप 2023: इमाम उल हक ने वनडे में पूरे किए दूसरे सबसे तेज 3,000 रन
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इमाम उल हक ने खास उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में अपने वनडे क्रिकेट करियर के 3,000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व क्रिकेट के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर हाशिम अमला (57 पारी) हैं। आइए इमाम के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के लिए संयुक्त सबसे कम पारियों में बनाए 3,000 रन
इमाम ने पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में 3,000 वनडे रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने केवल 67वीं पारी में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया। इस मामले में उन्होंने सलामी बल्लेबाज फखर जमान की बराबरी की है, जिन्होंने भी 67 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (68 पारी) का नंबर है।
इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के 22वें बल्लेबाज
इमाम ने अपने वनडे करियर के 67वें मैच में इस मुकाम का हासिल किया। वह 3,000 वनडे रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के 22वें बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक के नाम दर्ज है। उन्होंने 375 मैचों में 11,701 रन बनाए थे। इसके बाद मोहम्म यूसुफ (9,554), सईद अनवर (8,824), शाहिद अफरीदी (8,027), शोएब मलिक (7,534) और जावेद मिंयादाद (7,381) का नाम है।
इस साल कैसा रहा है इमाम का प्रदर्शन?
27 साल के इमाम इस साल वनडे क्रिकेट में अच्छी निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 41.63 की औसत और 78.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 458 रन बनाए हैं। इस दौरान 91 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 5 अर्धशतक जमाए हैं। विश्व कप के लिहाज से उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी।
इमाम के वनडे करियर पर एक नजर
साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले इमाम का वनडे करियर अच्छी लय के साथ आगे बढ़ रहा है। वह अब तक 67 वनडे मैचों में 7 बार नाबाद रहते हुए लगभग 50 की औसत और 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3,000 रन बना चुके हैं। 151 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक अपने शानदार करियर में 9 शतक और 19 अर्धशतक जमा चुके हैं।