LOADING...
भारत बनाम अफगानिस्तान: मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने केक काटकर मनाया जन्मदिन, सामने आया वीडियो
पहली बार जन्मदिन वाले दिन खेल रहे हार्दिक पांड्या (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम अफगानिस्तान: मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने केक काटकर मनाया जन्मदिन, सामने आया वीडियो

Oct 11, 2023
04:27 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने केक काटकर अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और जतिन सप्रू नजर आए। हार्दिक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान हार्दिक ने केक लगाने से मना कर दिया।

बयान

पहली बार जन्मदिन पर खेल रहे हार्दिक

वीडियो में हार्दिक ने कहा, 'मैं पहली बार जन्मदिन वाले दिन मैच खेल रहा हूं, आज मजा आने वाला है। अब मैं 30 साल का हो गया हूं। अब सबसे साथ मिलकर मैं बड़ा हो गया हूं। अगस्त्या ने आज सुबह मेरे लिए नोट बनाया था, जिसमे दिल बना था। यह मेरे लिए जन्मदिन का सर्वश्रेष्ठ तोहफा था।' हार्दिक ने 83 वनडे की 61 पारियों में 34.01 की औसत और 110.35 की स्ट्राइक रेट से 1,769 रन बनाए हैं।

जानकारी

वनडे में हार्दिक की शानदार स्ट्राइक रेट 

हार्दिक वनडे में 110 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर्स में 49 छक्के जड़े हैं। वह इंग्लैंड में सभी प्रारूपों में 4 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 3 छक्के लगाए थे।

ट्विटर पोस्ट

हार्दिक ने काटा केक