मुंबई टेस्ट: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती टेस्ट सीरीज, मैच में बने ये रिकार्ड्स
मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराते हुए दो मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। जीत के लिए मिले 540 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन सिर्फ 167 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से जीता भारत
भारत ने अपनी पहली पारी में मयंक अग्रवाल के बड़े शतक (150) के बावजूद 325 रन बनाए। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अश्विन (4/8) और सिराज (3/19) की घातक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 के स्कोर पर घोषित करके बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में कीवी टीम चौथे दिन के पहले सत्र में ही सिमट गई।
चार कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट (4/34) लिए। इन विकेटों के साथ ही अश्विन 2021 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। यह चौथा कैलेंडर ईयर है जब अश्विन ने 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। वह अनिल कुंबले (3) और हरभजन सिंह (3) को पछाड़कर सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन ने हासिल की ये उपलब्धि
भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के इतिहास में अश्विन सर्वाधिक विकेट (66) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 65 विकेट लिए थे।
एजाज पटेल ने रचा इतिहास
एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट (10/119) लेकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। यह भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के जैक नोरिगा (9/95, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971) भारत के खिलाफ सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले गेंदबाज थे।
एजाज ने हासिल की ये उपलब्धियां
पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में भी चार विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में 14 विकेट लेकर वह भारत में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विदेशी स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले 2017 में स्टीव ओ कीफ ने 12 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा एजाज एशिया में एक टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कीवी गेंदबाज भी बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एजाज का यह प्रदर्शन न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज का टेस्ट की एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन बन गया है। इससे पहले रिचर्ड हैडली (9/52 बनाम ऑस्ट्रेलिया 1985) टेस्ट की एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले कीवी गेंदबाज गेंदबाज थे।
भारत ने घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती
भारत ने नवंबर 2012 के बाद से एक भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी है, जब आखिरी बार इंग्लैंड ने उन्हें 2-1 से हराया था। विशेष रूप से भारत ने अभी तक विराट कोहली के नेतृत्व में घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए सिर्फ दो टेस्ट गंवाए हैं जबकि उनकी कप्तानी में आज भारत ने 24वां टेस्ट जीता है।
WTC में सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान बने कोहली
विराट कोहली तीनों प्रारूपों में से प्रत्येक में 50 मुकाबलों में जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में कोहली की कप्तानी में भारत की 13वीं जीत है। वह WTC में सर्वाधिक जीत वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत की यह कुल 39वीं जीत है। उनसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान सिर्फ ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) हैं।
कोहली ने बनाए ये अनचाहे रिकार्ड्स
कोहली पहली पारी में शून्य पर आउट हुए। वह ग्रीम स्मिथ के साथ टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शून्य के स्कोर (10) पर आउट होने वाले कप्तान हो गए हैं। कोहली के पास अब बिशन बेदी (1976), कपिल देव (1983) और एमएस धोनी (2011) के साथ एक भारतीय कप्तान द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शून्य (4) हैं। कोहली घरेलू टेस्ट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट (6) होने वाले भारतीय कप्तान हैं।
मयंक ने बनाए ये रिकार्ड्स
मयंक ने दूसरी पारी (62) में अपना पांचवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में अपना चौथा टेस्ट शतक (150) बनाकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 150 या उससे अधिक का तीसरा स्कोर दर्ज किया है। मयंक वानखेड़े स्टेडियम में एक टेस्ट में दो पचास से अधिक स्कोर के साथ सिर्फ चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला।