हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पाकिस्तान दौरे से बाहर हुए कीरोन पोलार्ड
आगामी 13 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज से कीरोन पोलार्ड बाहर हो गए हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं। पोलार्ड की गैरमौजूदगी में शाइ होप वनडे टीम की कप्तानी करेंगे वहीं निकोलस पूरन को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैचों की सीरीज होनी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं पोलार्ड
पोलार्ड हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं, जो उन्हें टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान लगी थी। उनकी जगह पर टी-20 टीम में रोवमैन पॉवेल जबकि वनडे टीम में डेवोन थॉमस को शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने एक बयान में कहा गया है कि पोलार्ड त्रिनिदाद में रिहैब से गुजरेंगे और जनवरी 2022 में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से कुछ समय पहले उनके चोट की फिर से जांच होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज (हर्शल गिब्स और युवराज सिंह के बाद) हैं। उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर अकीला धनंजय के ओवर में टी-20 मैच में ये कारनामा किया था।
ये प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा
वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए ऑलराउंडर जेसन होल्डर को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। होल्डर के अलावा फैबियन एलन और ओबेद मैककॉय चोट और रिहैब के कारण इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। इनके अलावा एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बता दें ये चारों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।
ऐसी है वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वनडे टीम: शाइ होप (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर। टी-20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस, रोवमैन पॉवेल और हेडन वॉल्श जूनियर।
ऐसा है दौरे का पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम के 09 दिसंबर को पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है और सीरीज के सारे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 13 दिसंबर। दूसरा टी-20: 14 दिसंबर। तीसरा टी-20: 16 दिसंबर। पहला वनडे: 18 दिसंबर। दूसरा वनडे: 20 दिसंबर। तीसरा वनडे: 22 दिसंबर।
वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1,500 से अधिक सुरक्षाकर्मी
कैरेबियन टीम पाकिस्तान पहुंचकर कराची में अपना बेस कैंप बनाएगी। टी-20 और वनडे सीरीज के मैचों का आयोजन कराची के ही नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। पाकिस्तान में 1,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को मेहमान टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।