Page Loader
तीसरा टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकार्ड्स
भारत ने जीता तीसरा टी-20

तीसरा टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Nov 21, 2021
10:36 pm

क्या है खबर?

ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 184/7 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड मार्टिन गप्टिल के अर्धशतक (51) के बावजूद सिर्फ 111 पर ही ढेर हो गई। यह भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी जीत है मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

भारत ने आसानी से जीता मैच

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 69 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक (59) लगाया। रोहित के अलावा ईशान किशन ने 29 रनों की पारी खेली और भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मार्टिन गप्टिल ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। भारत की ओर से अक्षर पटेल (3/9) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

क्या आप जानते हैं?

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीसरी बार किया क्लीन स्वीप

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीसरी बार (सबसे ज्यादा) क्लीन स्वीप किया है। वहीं विराट कोहली की अगुवाई में दो बार जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने एक बार क्लीन स्वीप किया है।

रोहित

रोहित ने लगाया 26वां अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 26वां अर्धशतक सिर्फ 27 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित 31 गेंदों में 56 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। कीवी स्पिनर इश सोढ़ी ने रोहित का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़कर भारत को बड़ा झटका दिया।

सैंटनर

विकेटों के मामले में सैंटनर ने की बुमराह की बराबरी

न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही किशन और सूर्यकुमार यादव के विकेट लेकर दोहरे झटके दे दिए। वहीं अपने अगले ओवर में उन्होंने ऋषभ पंत का विकेट लेकर भारत के शीर्षक्रम को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अब 62 मैचों में 66 विकेट हो गए है और उन्होंने विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी की है।

गप्टिल

गप्टिल ने लगाया 20वां अर्धशतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 36 गेंदों में 51 रनों की आक्रामक पारी खेली और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया। गप्टिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 141.67 के स्ट्राइक रेट से चार चौके और चार छक्के भी लगाए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 32.66 की औसत से 3,299 रन हो गए हैं। वहीं भारत के खिलाफ गप्टिल ने 23.75 की औसत से 380 रन बना लिए हैं।

रिकार्ड्स

रोहित ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स

रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन छक्के लगाए और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 150 छक्के पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले मार्टिन गप्टिल के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह 30वां पचास से अधिक का स्कोर किया है और वह सबसे ज्यादा पचास से अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली (29) को पीछे छोड़ा है।

जानकारी

विकेटों के मामले में ताहिर से आगे निकले चहल

अपना 50 वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 26 रन देकर एक विकेट लिया। चहल के अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 64 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में इमरान ताहिर (63) को पीछे छोड़ दिया है।