भारत बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे दिन विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे चोटिल रिद्धिमान साहा, BCCI ने दिया अपडेट
क्या है खबर?
कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हैं और मैच के तीसरे दिन विकेटकीपिंग करने नहीं उतरेंगे।
37 वर्षीय साहा की गैरमौजूदगी में आज के खेल में अनकैप्ड केएस भरत विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साहा की चोट पर अपडेट दिया है।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
साहा की गर्दन में अकड़न है- BCCI
आज सुबह BCCI ने एक बयान में कहा, "रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है। BCCI की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है। केएस भरत उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग करेंगे।"
कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी, जिसमें रिद्धिमान साहा ने खराब बल्लेबाजी की थी। मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए साहा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए थे।
ट्विटर पोस्ट
BCCI ने ट्वीट करके दी जानकारी
UPDATE - Wriddhiman Saha has stiffness in his neck. The BCCI medical team is treating him and monitoring his progress. KS Bharat will be keeping wickets in his absence.#INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
जानकारी
न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत
वहीं भारतीय टीम को 345 रनों पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 185/1 का स्कोर बना लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने आज सुबह विल यंग (89) को आउट किया है।
आंकड़े
ऐसा है भरत का घरेलू करियर
आंध्र प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने अब तक 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.24 की औसत से 4,283 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 308 के सर्वोच्च स्कोर के साथ नौ शतक और 23 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
वहीं 51 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने लगभग 28 की औसत से 1,351 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
फायदा
साहा की चोट का भरत को मिल सकता है फायदा
अगले महीने भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। अगर साहा की चोट गंभीर होती है तो ऐसे में केएस भरत के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। वह अगले टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।
इसके अलावा भरत बैकअप विकेटकीपर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका जा सकते हैं। बता दें अगली सीरीज के लिए ऋषभ पंत का टीम में लौटना तय है और वह टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर हैं।