Page Loader
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

लेखन Neeraj Pandey
Nov 23, 2021
12:05 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद अब बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच 26 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाना है। दो मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में दो अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कैसी है बांग्लादेश की टीम।

नए खिलाड़ी

इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

21 साल के युवा बल्लेबाज महमुदुल हसन और 22 साल के तेज गेंदबाज रेजाउर रहमान को पहले टेस्ट के लिए चुना गया है। हसन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह नेशनल क्रिकेट लीग में दो शतक जड़ चुके हैं। दूसरी ओर रहमान ने 10 मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं। शोरिफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद के फिट नहीं होने के कारण रहमान को मौका मिला है।

बयान

बड़े फॉर्मेट के लिए बढ़िया खिलाड़ी नजर आते हैं महमुदुल- मुख्य चयनकर्ता

मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा कि महमुदुल के लिए अभी शुरुआती दिन हैं, लेकिन बड़े फॉर्मेट के लिए वह अच्छे खिलाड़ी दिखते हैं। उन्होंने कहा, "वह फॉर्म में चल रहे हैं। तस्कीन और शोरिफुल के चोटिल होने के कापण हमें तेज गेंदबाजी विकल्प को मजबूत रखना था और इसी कारण रेजाउर को मौका मिला है। हम फर्स्ट-क्लास मैचों में उनके प्रदर्शन पर निगाह बनाए हुए थे।"

मुशफिकुर और शाकिब

मुशफिकुर और शाकिब की हुई वापसी

बांग्लादेश के लिए 400 से अधिक मैचों में लगभग 13,000 रन बना चुके मुशफिकुर रहीम टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। रहीम को टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिला था और उन्होंने कहा था कि उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें टीम से निकाला गया था। टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल होने वाले शाकिब अल हसन की भी वापसी हुई है। हालांकि, मैच में उतरने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

जानकारी

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम

मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, सैफ हसन, नजमुल होसैन सांतो, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुस हसन सोहन, मेहदी हसन मिराज, नईम शेख, तइजुल इस्लाम, एबादत होसैन चौधरी, अबु जाएद चौधरी राही, यासिर अली राब्बी, महमुदुल हसन जॉय, रेजाउर रहमान, शाकिब अल हसन।