तीसरा टी-20: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बनाए 184 रन, रोहित ने लगाया शानदार अर्धशतक
ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले खेलते हुए 184/7 का स्कोर बनाया है। भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक (56) लगाया। उनके अलावा ईशान किशन ने 29 रन बनाए। वहीं दीपक चाहर ने निचले क्रम में आठ गेंदों में नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने पॉवरप्ले में जोड़े 69 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आज केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी। दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और शुरुआती छह ओवरों में 69 रन जोड़ लिए। इस बीच रोहित ने 17 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि किशन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले में अपने तीन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
सैंटनर ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट
न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही किशन और सूर्यकुमार यादव के विकेट लेकर दोहरे झटके दे दिए। वहीं अपने अगले ओवर में उन्होंने ऋषभ पंत का विकेट लेकर भारत के शीर्षक्रम को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। बता दें टिम साउथी की गैरमौजूदगी में आज के मुकाबले में सैंटनर कप्तानी कर रहे हैं।
रोहित ने लगाया 26वां अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 26वां अर्धशतक सिर्फ 27 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित 31 गेंदों में 56 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। कीवी स्पिनर इश सोढ़ी ने रोहित का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़कर भारत को बड़ा झटका दिया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150 छक्के पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित
रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन छक्के लगाए और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 150 छक्के पूरे किए हैं। वह आंकड़े तक पहुंचने वाले मार्टिन गप्टिल के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।