Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पिछले 20 साल में भारत में हुए पांच बेस्ट टेस्ट मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत बनाम न्यूजीलैंड: पिछले 20 साल में भारत में हुए पांच बेस्ट टेस्ट मैच

लेखन Neeraj Pandey
Nov 23, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होने वाली है। पहला टेस्ट कानपुर में तो वही दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाना है। टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद कीवी टीम टेस्ट सीरीज में अच्छी वापसी करने की कोशिश करेगी। आइए एक नजर डालते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1999 से अब तक भारत में खेले गए पांच बेस्ट टेस्ट मैचों पर।

#1

पहली पारी में 83 पर सिमटा भारत, लेकिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला

1999 दौरे के पहले मुकाबले में भारत की पहली पारी 83 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाए थे। दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ (144) और सचिन तेंदुलकर (126*) की बदौलत भारत ने 505/3 का बड़ा स्कोर बनाया था। 374 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद कीवी टीम दबाव में आ गई थी और सात विकेट गिरने के बावजूद किसी तरह उन्होंने मैच को ड्रा करा लिया था।

#2

चार कीवी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में लगाया शतक, भारत ने ड्रॉ कराया मैच

2003 दौरे के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी मार्क रिचर्डसन (145), लू विंसेंट (106), स्कॉट स्टायरिस (119) और क्रेग मैकमिलन (100*) की बदौलत 630/6 के स्कोर पर घोषित की थी। वीरेन्द्र सहवाग (130) और वीवीएस लक्ष्मण (104*) की बदौलत भारत ने भी पहली पारी में 424 रन बनाए थे। फॉलो-ऑन खेलते हुए लक्ष्मण (67*) ने मैच को ड्रॉ कराया था। डेरेल टफी ने मैच में सबसे ज्यादा सात विकेट लिए थे।

#3

पारी और 198 रनों से जीता भारत

2010 दौरे के तीसरे मैच में कीवी टीम पहली पारी में 193 के स्कोर पर आउट हुई थी। जवाब में भारत ने राहुल द्रविड़ (191) और एमएस धोनी (98) की बदौलत पहली पारी 566/8 के स्कोर पर घोषित की थी। दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड को 175 पर समेटकर भारत ने पारी और 198 रनों से मैच अपने नाम किया था। भारत के लिए इशांत शर्मा ने मैच में सबसे अधिक सात विकेट अपने नाम किए थे।

#4

अश्विन ने 12 विकेट लेकर दिलाई भारत को पारी से जीत

2012 दौरे के पहले मैच की पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (159) और धोनी (73) की बदौलत 438 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 159 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई थी। फॉलो-ऑन खेलते हुए भी कीवी टीम 164 रन ही बना सकी थी। रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में छह-छह विकेट लेते हुए भारत को पारी और 115 रनों से जीत दिलाई थी।

#5

भारत ने 321 रनों से जीता मुकाबला

2016 में न्यूजीलैंड के पिछले भारत दौरे के तीसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी विराट कोहली (211) और अजिंक्या रहाणे (188) की बदौलत 557/5 पर घोषित की थी। कीवी टीम ने पहली पारी में 299 रन बनाए थे। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (101*) की बदौलत दूसरी पारी 216/3 पर घोषित की थी। 475 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 153 पर सिमट गई थी। अश्विन ने मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए थे।