LOADING...
कानपुर टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी में गंवाया शुभमन गिल का विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन
अक्षर पटेल ने झटके पांच विकेट

कानपुर टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी में गंवाया शुभमन गिल का विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन

Nov 27, 2021
04:50 pm

क्या है खबर?

कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में 14/1 का स्कोर बना लिया है और 63 रनों की कुल बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने स्टम्प्स तक शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया है। इससे पहले भारत के 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

आज ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

कल के स्कोर 129/0 से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले सत्र में विल यंग और कप्तान केन विलियसमन के विकेट खो दिए। लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 197/2 रहा। वहीं दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र के विकेट गंवाए। चायकाल तक न्यूजीलैंड का स्कोर 249/6 हो गया। वहीं भारतीय स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम 296 पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 49 रनों की बढ़त बनाई।

लैथम और यंग

शतक से चूके लैथम और यंग

कल के निजी स्कोर 75 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरे विल यंग आज भी अच्छे रंग में नजर आ रहे थे। हालांकि, वह अपने टेस्ट शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके लगाए। वहीं कल 50 के व्यक्तिगत स्कोर से आगे खेलने उतरे लैथम भी शतक नहीं बना सके और 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लैथम ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।

Advertisement

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने झटके पांच विकेट

भारत के सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 62 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। अक्षर ने सबसे पहला विकेट लैथम (95) का लिया और उन्हें शतक बनाने से रोक दिया। इसके बाद अक्षर ने रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल और टिम साउथी के विकेट लेकर कीवी टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें दूसरे छोर से भी अन्य गेंदबाजों का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करके मेहमान टीम पर दबाव बनाकर रखा।

Advertisement

बल्लेबाजी

भारत ने गंवाया शुभमन गिल का विकेट

भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ एक रन बनाकर दो के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्हें काइल जैमिसन ने बोल्ड कर दिया। स्टम्प्स तक भारत की दूसरी पारी का पांच ओवर का ही खेल सम्भव हो सका और भारत ने इस दौरान 14/1 का स्कोर बना लिया है। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (9) और मयंक अग्रवाल (4) नाबाद बल्लेबाज हैं।

Advertisement