टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने टिम साउथी, मलिंगा को पीछे छोड़ा
भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने विकेटों के मामले में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा (107) को पीछे छोड़ दिया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। जयपुर में खेले गए टी-20 में कप्तानी कर रहे साउथी ने 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। साउथी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा है साउथी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 91 मैच खेलने के बाद साउथी ने 25.12 की औसत से 108 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल (5/18) भी लिया है। हालांकि, साउथी इकॉनमी रेट के मामले में महंगे (8.25) रहे हैं। इस साल में उन्होंने 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.66 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। वह 2021 में फिलहाल न्यूजीलैंड की ओर से तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।
100 से ज्यादा विकेट लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं साउथी
साउथी अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मलिंगा (107 विकेट) को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ही साउथी से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज है, जिन्होंने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (117) विकेट लिए हैं। इस बीच अफगानिस्तान के राशिद खान 100 से अधिक विकेट (103) वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं।
टी-20 विश्व कप 2021 में किफायती रहे थे साउथी
टी-20 विश्व कप 2021 में साउथी ने उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मैचों में 22.62 की औसत से आठ विकेट लिए थे। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.50 रहा था। साउथी ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने 26 रन देकर विकेट विकेट झटका था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महंगे साबित (0/43) हुए थे लेकिन बाकि मैचों में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी।
टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं साउथी
साउथी टी-20 विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 22.50 की औसत से 22 विकेट लिए हैं और वह केवल नाथन मैकुलम (23) से पीछे हैं।