विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23: फिलहाल दूसरे पायदान पर मौजूद हैं भारत, ऐसी है टीमों की स्थिति
हाल ही में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को गाले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 187 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। यह श्रीलंका का टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के अंतर्गत पहला टेस्ट मैच था। WTC की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है सभी टीमों की स्थिति
शीर्ष पर मौजूद श्रीलंका ने एक टेस्ट खेला है, जिसमें जीत के साथ 12 अंक जुटाए हैं। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 54.17 है और इस समय वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रही है। तीसरे पायदान पर मौजूद पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 50 है और वह इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में हिस्सा ले रही है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रमशः 33.33 और 29.17 जीत प्रतिशत के साथ चौथे और पांचवे पायदान पर है।
फिलहाल भारत का ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीमWTC के पहले चक्र में उपविजेता रही थी। वहीं अगस्त-सितंबर में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे चक्र की शुरुआत की थी। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 (एक ड्रॉ) से बढ़त बनाई और आखिरी पांचवां टेस्ट कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। इन दो जीत और दो ड्रा के साथ भारत के 28 अंक होने चाहिए थे लेकिन धीमी ओवर गति के कारण दो अंक काटे गए थे।
इस प्रकार से है अंको का गणित
प्रत्येक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे। वहीं मैच के ड्रा होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे। दूसरी तरफ अगर टेस्ट मैच टाई रहता है, तो दोनों टीमों को छह-छह अंक मिलेंगे। WTC के दूसरे चक्र के अंतर्गत होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 24 अंक उपलब्ध होंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में 36 अंक होंगे। इसी तरह से चार मैचों में 48 अंक और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 60 अंक होंगे।
मौजूदा सीरीज के बाद ऐसी हो सकती है श्रीलंका और भारत की स्थिति
अगर श्रीलंका वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतता है और सीरीज पर कब्जा कर लेता है, तो उसके पास 24 अंक होने के अलावा 100 का जीत प्रतिशत होगा। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीत जाता है तो उसके 50 अंक हो जाएंगे और इसके बावजूद भारत दूसरे पायदान पर रहेगा। चूंकि प्रतिशत अंक के आधार पर अंक तालिका निर्धारित होती है और श्रीलंका शत-प्रतिशत अंक बरकरार रखेगा।