श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: 162 रन से पीछे है वेस्टइंडीज, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन बारिश का खलल आ गया जिसके कारण दो सेशन का खेल खराब हुआ। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 224/9 का स्कोर बनाया है।
पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अभी भी 162 रन से पीछे हैं। जोशुआ लिटिल (11*) फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा तीसरे दिन का खेल।
शुरुआत
पहले घंटे में अच्छा खेल दिखाने के बाद वेस्टइंडीज ने गंवाए दो अहम विकेट
तीसरे दिन के पहले सेशन के पहले घंटे में वेस्टइंडीज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन बेहतरीन लय में दिख रहे काइल मेयर्स का विकेट गिरने से टीम बैकफुट पर जाती दिखी।
45 रनों की पारी खेलकर मेयर्स सातवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 163 के स्कोर पर मेयर्स का विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने अच्छी लय में दिख रहे जेसन होल्डर (36) का विकेट भी गंवा दिया।
रखीम कॉर्नवाल
कॉर्नवाल ने किया काउंटर अटैक
175 के स्कोर पर आठ विकेट गिर जाने के बाद लग रहा था कि वेस्टइंडीज की पारी सिमट जाएगी, लेकिन दसवें नंबर पर आने वाले रखीम कॉर्नवाल के इरादे कुछ और थे।
कॉर्नवाल ने पहले धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन फिर काउंटर अटैक करते हुए वेस्टइंडीज को लंच होने तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। उन्होंने 39 रनों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
बारिश
बारिश के कारण खराब हुआ दो सेशन का खेल
लंच के बाद दूसरे सेशन में केवल पांच ही ओवर का खेल हुआ था कि बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश होने के कारण खेल को रोका गया और कुछ समय तक इंतजार करने के बाद अंपायरों ने समय से पहले ही चायकाल घोषित कर दिया था।
इसके बाद भी लगातार उम्मीद की जा रही थी कि बारिश थमेगी और मैच आगे होगा, लेकिन लगातार बारिश के आते रहने के कारण अंत में दिन का खेल समाप्त घोषित हुआ।
लेखा-जोखा
अब तक ऐसा रहा है मैच
श्रीलंका ने पहली पारी में दिमुथ करुणारत्ने (147), धनंजय डिसिल्वा (61) और पथुम निसंका (56) की बदौलत 386 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए थे।
जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी में अब तक 224 रन बने हैं। मेयर्स (45), क्रेग ब्रेथवेट (41) और कॉर्नवाल (39) की बदौलत टीम ने फॉलो-ऑन बचा लिया है। बारिश ने भी वेस्टइंडीज की मदद करने का काम किया है।