भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी-20: गुप्टिल-चैपमैन ने लगाए अर्धशतक, भारत को मिला 165 रनों का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/6 का स्कोर खड़ा किया है। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल (70) ने सबसे अधिक रन बनाए। मार्क चैपमैन (63) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2/23) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही न्यूजीलैंड की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पारी की तीसरी गेंद पर ही डैरिल मिचेल के रूप में बड़ा झटका लगा था। भुवनेश्वर कुमार ने मिचेल को उनकी पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, इसके बावजूद चैपमैन और गुप्टिल ने सकारात्मक बल्लेबाजी की और पावरप्ले में अपनी टीम के लिए 41 रन जोड़े। खास तौर से चैपमैन ने आक्रामक बल्लेबाजी की।
एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद चैपमैन और गुप्टिल ने अगले 12.5 ओवर्स तक भारत को कोई विकेट लेने का मौका नहीं दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गुप्टिल और चैपमैन के बीच हुई यह साझेदारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
चैपमैन ने सतर्क शुरुआत करने के अलावा ढीली गेंदों को लगातार बाउंड्री के बाहर भी पहुंचाया। उन्होंने 45 गेंदों में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक भी पूरा किया। गौरतलब है कि वह हॉन्ग कॉन्ग के लिए भी एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगा चुके हैं। अपनी पारी में चैपमैन ने 50 गेंदों में 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी लगाए।
भारत के लिए अश्विन (2/23) के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर्स में केवल 24 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए। दीपक चाहर सबसे महंगे साबित हुए और चार ओवर्स में 42 रन खर्च करके उन्हें एक ही विकेट मिला। मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने भी चार ओवर्स में 39 रन खर्च किए। अक्षर पटेल को चार ओवर में 31 रन खर्च करने के बाद कोई विकेट नहीं मिला।