डे-नाइट टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बने बेहतरीन रिकार्ड्स
अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 81 रन बनाए और भारत को जीत के लिए सिर्फ 49 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने बिना विकेट खोए हासिल किया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा डे-नाइट टेस्ट
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में भारतीय स्पिनरों का मुकाबला नहीं कर सकी और सिर्फ 112 रनों पर ही सिमट गई। जैक क्रॉली (53) अपनी टीम से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा (66) के अर्धशतक के बावजूद 145 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में अक्षर और अश्विन की फिरकी में इंग्लैंड फंस कर रह गया और सिर्फ 81 पर सिमट गया। छोटा सा लक्ष्य भारत ने आसानी से हासिल किया।
अश्विन ने लिए 400 टेस्ट विकेट
अश्विन ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे किए। वह 400 या इससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। वह अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के एलीट ग्रुप में शामिल हुए। वह दूसरे सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन ऐसा कर चुके हैं।
ऐसा करने वाले सिर्फ 16वें गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले कुल 16वें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (399) को भी पीछे छोड़ दिया है।
अक्षर पटेल ने पिंक बॉल से बनाया बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर दूसरी पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज (5/32) बने। उन्होंने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन लिया था 38 रन देकर छह विकेट लिए थे। इसके साथ ही अक्षर ने डे-नाइट टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन (11/70) का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह उनकी टेस्ट करियर के सिर्फ चौथी पारी में लगातार तीसरा फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने अब तक की चार पारियों में कुल 18 विकेट झटके हैं।
रूट ने गेंदबाजी में बनाए ये रिकार्ड्स
रूट ने दूसरी पारी में 6.2 ओवर्स में सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वह पिंक बॉल से किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रूट ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। वह किसी टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक और फाइव विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान बने हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन (1955) और वसीम अकरम (1996) ऐसा कर चुके हैं।
अब तक कोई पिंक बॉल टेस्ट नहीं हुआ ड्रा
ये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुल 16वां पिंक बॉल मुकाबला है और अब तक कोई भी मैच ड्रा नहीं हुआ है। सभी मैचों का परिणाम हार-जीत में आया है।
गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा रहा अहमदाबाद टेस्ट
अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट सिर्फ 842 गेंदों में ही खत्म हो गया और भारत में गेंद के लिहाज से सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। उससे पहले सबसे छोटा टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में पिंक बॉल टेस्ट था, जो 968 गेंदों में खत्म हुआ। भारत ने अब तक तीन पिंक बॉल टेस्ट (बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) खेले हैं और तीनों मैचों तीन दिन के अंदर खत्म हुए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 2,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 27 रन बनाए। वह इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 2,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। कोहली के बाद महेन्द्र सिंह धोनी (1,910) कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर (3,191) ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं।
घर पर सबसे सफल कप्तान बने कोहली
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय जमीं पर 22वीं टेस्ट जीत है और वह घर पर सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनके बाद इस सूची में धोनी (21) और अजहरुद्दीन (13) हैं।
मैच में बने कुछ अन्य रिकार्ड्स
इस मैच में जॉनी बेयरस्टो दोनों पारियो में बिना खाता खोले आउट हुए। विशेष रूप से वह भारत के खिलाफ अपनी पिछली सात पारियों में पांचवी बार शून्य पर आउट हुए। भारतीय स्पिनरों ने इस टेस्ट में 19 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम लगातार पांचवी बार 200 से कम स्कोर पर आउट हुई है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 पर सिमटी। ये भारत के खिलाफ किसी टीम का दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है।