टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के बेहतरीन आंकड़ों पर एक नजर
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड को 227 रनों से जीत दिलाने के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रिवर्स स्विंग का शानदार नमूना पेश किया था। दूसरी पारी में एंडरसन के स्पेल ने भारतीय टीम को बिखेरने का काम किया। मैच में एंडरसन ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए थे। आइए टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट में दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं एंडरसन
भारत के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट लेने के बाद एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26.49 की औसत के साथ 611 विकेट हो चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे अधिक विकेट केवल मुथैय्या मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं।
600 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज
2020 में एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने थे। कुल मिलाकर वह 600 विकेट लेने वाले केवल चौथे गेंदबाज बने थे। 33,717 गेंदों में 600 विकेट हासिल करने वाले एंडरसन गेंदों के मामले में सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बने थे। वह पहले नंबर पर काबिज मुरलीधरन (33,711) से केवल छह गेंद पीछे रह गए थे। वॉर्न ने 34,920 और कुंबले ने 38,494 गेंद ली हैं।
30 बार पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज
हाल ही में एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 30वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करके इतिहास बना दिया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की थी। एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्राथ द्वारा हासिल किए 29 बार पारी में पांच विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वह 30 बार पारी में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के लिए पहले और सर रिचर्ड हैडली के बाद दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं।
होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं एंडरसन
एंडरसन घरेलू टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक और तेज गेंदबाजों के मामले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 89 होम टेस्ट में उन्होंने 22.83 की औसत के साथ 384 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में मुरलीधरन 493 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा एंडरसन घर से बाहर खेले टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं। उन्होंने अवे टेस्ट में 205 विकेट लिए हैं।
900 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने के करीब हैं एंडरसन
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एंडरसन एक और शानदार रिकॉर्ड बना सकते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल छठे गेंदबाज बन सकते हैं। अब तक वह 371 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 898 विकेट ले चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज मुरलीधरन (1,347), वॉर्न (1,001), कुंबले (956), मैक्ग्राथ (949) और वसीम अकरम (916) हैं।