वेस्टइंडीज दौरे के लिए चामिंडा वास बने श्रीलंका के गेंदबाजी कोच
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास अब नई जिम्मेदारी में नजर आने वाले हैं। दरअसल, वास को अप्रैल में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने शुक्रवार (19 फरवरी) को यह जानकारी दी है। अब तक वास श्रीलंका के हाई परफॉरमेंस सेंटर में एक तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
डेविड सेकर की जगह लेंगे वास
श्रीलंका के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे डेविड सेकर ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए से यह फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के सेकर 08 दिसंबर, 2019 से श्रीलंका के गेंदबाजी कोच थे। बता दें श्रीलंका की टीम को 24 फरवरी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होना है, उससे ठीक पहले 54 वर्षीय सेकर ने टीम का साथ छोड़ा है।
SLC ने ट्वीट कर दी जानकारी
शानदार रहा है वास का इंटरनेशनल करियर
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज वास का क्रिकेटिंग करियर शानदार रहा है। उन्होंने 111 टेस्ट में 29.58 की औसत से 355 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ 322 वनडे मैचों में उन्होंने श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान 8/19 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 400 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका गेंदबाजी औसत 27.53 का रहा है। इसके अलावा वास ने छह टी-20 मैचों में छह विकेट लिए हैं।
पहले भी रह चुके हैं श्रीलंका के गेंदबाजी कोच
चामिंडा वास इससे पहले दो बार श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह बतौर गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड (2012) और आयरलैंड (2016) की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।
मार्च में होना है वेस्टइंडीज दौरा
03 मार्च को पहले टी-20 के साथ श्रीलंका के दौरे की शुरुआत होगी। अगले दो टी-20 क्रमशः 05 और 07 मार्च को होने हैं। टी-20 सीरीज एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में होनी है। इसके बाद 10, 12 और 14 मार्च को वनडे मैच होने हैं। अंत में 21 से 25 मार्च पहला टेस्ट और 29 मार्च से 02 अप्रैल के बीच आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। वनडे और टेस्ट सीरीज एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेली जाएगी।