भारत बनाम इंग्लैंड: रोहित के 161 रनों के साथ ऐसा रहा पहले दिन का खेल
चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा (161) ने बड़ा शतक लगाया है, जिसकी मदद से अब तक भारत ने 300/6 का स्कोर बना लिया है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पंत (33*) और अक्षर (5*) क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोइन अली ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं। आइए नजर डालते हैं आज के खेल पर।
गिल और कोहली हुए शून्य पर आउट
पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले गिल दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने LBW आउट कर दिया। दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने तेजी से रन बटोरे और उन्हें पुजारा का अच्छा साथ मिला। पुजारा 21 रन बनाकर 85 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। अगले बल्लेबाज कप्तान कोहली भी जीरो रन बनाकर मोइन अली के गेंद पर बोल्ड हुए।
रोहित और रहाणे ने की 162 रनों की साझेदारी
लगातार दो विकेट गिरने के बावजूद रोहित शर्मा ने तेजी से बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें उपकप्तान रहाणे का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया। इस दौरान रोहित ने अपना सातवां शतक लगाया। दूसरे छोर से रहाणे ने अपना 24वां अर्धशतक पूरा किया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे रोहित, 248 के टीम स्कोर पर जैक लीच का शिकार बने। उन्होंने दो छक्कों और 18 चौकों की मदद से 161 रन बनाए।
भारत के आउट हुए छह विकेट
रोहित के आउट होते ही भारतीय उपकप्तान रहाणे भी पवेलियन लौट गए। उन्हें मोइन अली ने 67 के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अश्विन (13) भी ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके और 284 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पंत और अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले ओपनर बने रोहित
रोहित ने ओपनर के तौर पर भारत के लिए 35वां शतक लगाया है। वह भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व महान ओपनर सुनील गावस्कर (34) को पीछे छोड़ा है। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (45) ने ओपनर के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाए हैं। वीरेन्द्र सहवाग ने भी ओपनर के तौर पर 36 शतक लगाए हैं।
रोहित ने लगाया भारत के लिए साल का पहला शतक
रोहित ने लगातार दूसरे साल भारत के लिए साल का पहला शतक लगाया है। 2010 से लेकर अब तक की बात करें तो रोहित तीन बार साल का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस अवधि में कोहली ने सबसे अधिक पांच बार साल का पहला शतक लगाया है। आपको बता दें कि रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में यह चौथा शतक लगाया है।
पहले सातों टेस्ट शतक भारत में ही लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित
रोहित पहले सात टेस्ट शतक घर में लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा लगाए गए छह शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वह वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।