न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान
बांग्लादेश को मार्च-अप्रैल में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया है। 20 सदस्यीय टीम में मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद नईम, नसुम अहमद और अल अमीन हुसैन को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज तेजुल इस्लाम को टीम में नहीं चुना गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।
तेजुल को टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने की जरूरत है- मिनहाजुल आबेदीन
BCB के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने बताया कि तेजुल को बोर्ड टेस्ट स्पिनर के तौर पर देख रहा है। आबेदीन ने cricbuzz को बताया, "तेजुल को टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने की जरूरत है और हम चाहते हैं कि वह मल्टी फॉर्मेट खेलने की बजाय टेस्ट क्रिकेट में सफलता हासिल करे।" तेजुल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेशी दल का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिल सका।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय बांग्लादेशी टीम
तमीम इकबाल, मोसद्देक हुसैन, नजमुल हुसैन शन्नो, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमूदुल्लाह, आफिस हुसैन, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, तस्कीन अहमद, अल अमीन हुसैन, शरीफुल इस्लाम, हसन महमूद, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन राणा, रूबेल हुसैन, महेदी हसन और नासुम अहमद।
अनकैप्ड खिलाड़ी हैं नसुम अहमद
बायें हाथ के स्पिनर नसुम अहमद के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ी पर BCB ने भरोसा जताया है। वहीं 21 वर्षीय मोहम्मद नईम भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक एक टी-20 और छह वनडे मैच खेले हैं। बांग्लादेशी चयनकर्ता ने स्पष्ट किया कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए अनुपलब्ध शाकिब की जगह लेने के लिए मोसद्देक हुसैन को चुना गया है। 25 वर्षीय मोसद्देक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है।
न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे शाकिब
शाकिब ने हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे से भी अपना नाम वापस लिया था। दरअसल, 33 वर्षीय शाकिब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और उन्होंने पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) ली हुई है। उन्होंने छुट्टी के लिए BCB से अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 24 फरवरी को न्यूजीलैंड रवाना होगी।
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 20 मार्च को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी, जो कि डुनेडिन ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 23 मार्च को क्राइस्टचर्च, जबकि आखिरी वनडे 26 मार्च को वेलिंग्टन में होना है। इसके बाद 28 मार्च से हेमिलटन में टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 30 मार्च को नेपियर और आखिरी मैच 01 अप्रैल को ऑकलैंड में खेला जाएगा।