कई चुनौतियों के बावजूद क्रिकेट खेल रहे हैं जैक लीच, जानिए उनका सफर
क्या है खबर?
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लिश टीम में जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनमें कप्तान रूट और स्पिनर जैक लीच प्रमुख रहे।
बल्लेबाजी के लिए मददगार नजर आ रही चेन्नई की पिच पर लीच ने कुल छह विकेट लिए।
आइए लीच के अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में ऐसा रहा लीच का प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लीच पहली पारी में थोड़ा महंगे साबित हुए और 24 ओवरों में 105 रन खर्च करके सिर्फ दो ही विकेट ले सके।
हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने 76 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जिनमें पुजारा और रोहित शर्मा के बड़े विकेट शामिल रहे।
जहां सीरीज की शुरुआत से पहले कम अनुभव के चलते इंग्लिश स्पिनर को हल्का आंका जा रहा था, लीच ने पहले टेस्ट के बाद ही उस मानसिकता को बदल दिया।
चुनौतियां
कई परेशानियों के बावजूद सफल हुए हैं लीच
विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के बावजूद उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर को बरकरार रखा है।
दरअसल, लीच, क्रोहन रोग (Crohn's) से पीड़ित हैं, ऐसे में उन्हें इन्फेक्शन होते रहने की संभावना बनी रहती है। यह बिमारी पाचन तंत्र को प्रभावित करती है।
पिछले साल ही उन्हें इन्फेक्शन हुआ था, जो कि जानलेवा साबित हो सकता है।
इसके अलावा उन्होंने अपने गेंदबाजी एक्शन में भी बदलाव किया, क्योंकि 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अमान्य करार दिया था।
बयान
मजबूत इरादे वाले हैं लीच- जेसन केर
29 वर्षीय स्पिनर लीच काउंटी क्रिकेट में समरसेट के लिए खेलते हैं।
समरसेट के मुख्य कोच जेसन केर ने उन्हें दृढ़ निश्चयी बताया है। उन्होंने कहा, "लीच के जीवन में कुछ भी आसान नहीं आया है। वह मजबूत इरादे वाले हैं, जो कि उनकी सबसे बड़ी ताकत है। अगर ऐसा नहीं होता तो वह आसानी से हार मान चुके होते।"
बता दें जेसन केर, लीच के बचपन से ही मेंटर रहे हैं।
जानकरी
न्यूजीलैंड दौरे पर गंभीर हालत में अस्पताल में थे लीच
पिछले साल इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी, तब पहला टेस्ट खेलने के बाद लीच को इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
इसको लेकर जेसन केर ने बताया, "वह अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती थे, जिसको लेकर मैं और उसका परिवार चिंतित थे। वास्तव में घंटों और कई दिनों के लिए उनकी हालत गंभीर थी।"
स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियों के बावजूद लीच का क्रिकेट जारी रखना तारीफ के योग्य है।
एशेज 2019
जब पहली बार चर्चा में आए लीच
2019 में हेडिंग्ले में खेले गए एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया था।
इस मुकाबले में जीत के नायक बेन स्टोक्स और जैक लीच रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में दसवें विकेट के लिए 76 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिलवाई।
लीच ने 17 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया, लेकिन आउट नहीं हुए।
अंत में पांच मैचों की एशेज सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।
जानकारी
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले लीच ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.46 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 83 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।