जब एंडरसन ने एशिया में इंग्लैंड को जिताए टेस्ट मैच, जानिए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंग्लैंड ने अपने भारत दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने भारत को 227 रनों से हरा दिया।
दिग्गज गेंदबाज एंडरसन ने मंगलवार को खत्म हुए पहले टेस्ट में पांच विकेट हासिल किए।
बता दें वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेटों के आंकड़े को छूने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं।
आइए उनके एशिया में किए पांच बेस्ट प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
डाटा
एशिया में ऐसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन
एशिया में एंडरसन काफी प्रभावित रहे हैं। यहां उन्होंने 27.94 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 71 विकेट लिए हैं। इस बीच एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर छह विकेट लेना रहा है।
#1
जब एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ किया अपना बेस्ट प्रदर्शन
हाल ही में जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 40 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे।
इस दौरान एंडरसन ने 30वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट (फाइव-विकेट हॉल) लेने का कारनामा किया।
वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज और विश्व के दूसरे तेज गेंदबाज बने थे।
इंग्लैंड ने यह टेस्ट छह विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।
#2
जब मुंबई में एंडरसन ने सचिन, द्रविड़ समेत झटके बड़े विकेट
2006 में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एंडरसन ने 40 रन देकर चार विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था।
उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही भारत पहली पारी में 279 रन ही बना सका।
इस मैच में इंग्लैंड ने 212 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
दूसरी पारी में एंडरसन ने दो विकेट लिए थे।
#3
जब ईडन गार्डन में लिए छह विकेट
साल 2012 में इंग्लैंड के भारत दौरे का तीसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया, जिसमें एंडरसन ने उम्दा प्रदर्शन किया था।
उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें धोनी और युवराज जैसे बड़े बल्लेबाज के विकेट शामिल थे।
अनुभवी एंडरसन ने पहली पारी में 89 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने यह टेस्ट सात विकेट से अपने नाम किया था।
#4
जब चेन्नई में चमके एंडरसन
भारत के खिलाफ चल रही चार मैचों की सीरीज में चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन दूसरी पारी में रंग में नजर आए।
उन्होंने दूसरी पारी में 11 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
इस बीच एंडरसन ने एक ही ओवर में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को बोल्ड करके भारत के शीर्षक्रम को झकझोर कर रख दिया।
उन्होंने अपना तीसरा विकेट ऋषभ पंत के रूप में लिया।
#5
जब एंडरसन ने कोलम्बो में किया कमाल
इंग्लैंड की टीम 2012 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर थी, जहां उन्हें पहले टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
दूसरे कोलम्बो टेस्ट में एंडरसन ने पहली पारी में 62 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें दिलशान और संगकारा के बड़े विकेट शामिल थे। इस बीच उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी की थी।
इंग्लैंड ने आठ विकेट से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की थी।