विश्व कप 2023: विजेता टीम को मिले 33 करोड़ रुपये, जानिए अन्य टीमों की पुरस्कार राशि
वनडे विश्व कप 2023 का शानदार समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता है, जबकि भारत तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से चूक गई। काफी लोगों के मन में यह उत्सुकता है कि किस टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिली है। आइए सभी टीमों को मिली पुरस्कार राशि के बारे में जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया को मिले 33.17 करोड़ रुपये
क्रिकेट की सर्वोच्चा संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए कुल 83 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को पुरस्कार स्वरूप 33 करोड़ 17 लाख और 62 हजार रुपये की राशि मिली। इसके अलावा उपविजेता टीम भारत को भी अच्छी खासी रकम बतौर पुरस्कार मिली है। भारत को फाइनल मुकाबला हारने के बाद 16 करोड़ और 59 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है।
सेमीफाइनल हारने पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को मिली कितनी पुरस्कार राशि?
ऐसा नहीं है कि केवल विजेता और उपविजेता टीमों के ऊपर ही पैसों की बारिश हुई है। सेमीफाइनल मुकाबले हारने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को भी अच्छी खासी रकम मिली। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीमों को समान रूप से 6 करोड़ 63 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है। इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को समान रूप से 82.94 लाख रुपये की राशि दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसके अलावा प्रत्येक मैच जीतने के लिए टीमों को 33 लाख रुपये मिले। इस तरह लीग चरण के 45 मैचों के लिए कुल पुरस्कार राशि में से प्रति मैच जीत के हिसाब से कुल 15 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
टूर्नामेंट में बल्लेबाजी से जुड़े खास आंकड़े
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च पारी ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने खेली। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए थे। इसी प्रकार टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (4) और सबसे अधिक अर्धशतक कोहली (6) ने बनाए। टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के रोहित शर्मा (31) ने और चौके कोहली (68) ने मारे।
टूर्नामेंट में गेंदबाजी से जुड़े खास आंकड़े
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट भारत के मोहम्मद शमी ने लिए। उन्होंने 7 मैचों में 5.26 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण भी शमी का ही रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल भी शमी ने ही लिए। वह 3 बार ऐसा करने में सफल रहे। एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बास डी लीडे (115 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया) रहे।