Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस ने इस विश्व कप मे पहली बार लिए 3 विकेट
पैट कमिंस ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस ने इस विश्व कप मे पहली बार लिए 3 विकेट

Nov 16, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस उम्दा गेंदबाजी की। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर उन्होंने 9.4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.30 की रही। कमिंस ने शतकवीर डेविड मिलर (101) का विकेट झटका। इसके अलावा उन्होंने जेराल्ड कोएत्जी (19) और कगिसों रबाडा को पवेलियन (10) की राह दिखाई।

प्रदर्शन

कैसा रहा है कमिंस का वनडे करियर?

कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला वनडे मुकाबला साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक 87 मैच खेले हैं और 28.83 की औसत से 139 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 5.32 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने वनडे करियर में 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/70 का रहा है।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में कमिंस का प्रदर्शन

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस ने मौजूदा विश्व कप में अब तक 13 विकेट चटकाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 1, श्रीलंका-पाकिस्तान के विरुद्ध 2-2, नीदरलैंड के खिलाफ, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2-2 विकेट लिए। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका खाता खाली रहा था।