
वनडे विश्व कप 2023 फाइनल: पिचों को लेकर नहीं थम रहा विवाद, अहमदाबाद तक पहुंची आंच
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
अहमदाबाद में स्थिति दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम) इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनेगा। फाइनल मुकाबले से पहले ही पिच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
ऐसी बहस छिड़ी है कि अहमदाबाद की पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन की अनुपस्थिति में तैयार किया गया है।
आइए इस बारे में अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
एटकिंसन करेंगे पिच का अंतिम निरीक्षण
क्रिकट्रेकर की रिपोर्ट के मुताबिक, जब नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच तैयार की जा रही थी तब एटकिंसन मौजूद नहीं थे।
ICC के एक सूत्र ने कथित तौर पर पुष्टि की है, "एटकिंसन घर वापस नहीं गए हैं। वह शुक्रवार को ICC प्रतिनिधिमंडल के साथ आए थे और इसलिए मैदान पर नहीं आए। वह ट्रैक की तैयारी की जांच के लिए शनिवार को उपलब्ध रहेंगे।"
इस मामले में फिलहाल एटकिंसन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच को लेकर भी खड़ा हुआ था विवाद
ऐसा नहीं है कि इस विश्व कप में पहली बार पिच को लेकर विवाद पैदा हुआ है।
हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भी एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
तब विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे गंभीर आरोप लगे थे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उस पिच को बदल दिया है जो मूल रूप से मैच के लिए निर्धारित की गई थी।
रिपोर्ट
ICC को देनी पड़ी थी पिच को लेकर सफाई
दावे किए गए थे कि भारतीय स्पिनरों की मदद के लिए नई पिच के बजाय इस्तेमाल की गई पिच पर मैच खेला गया।
हालांकि, सभी दावे खोखले निकले थे और पिच टूर्नामेंट में अन्य पिचों की तरह ही नजर आई थी क्योंकि मैच में कुल 724 रन बने थे।
ICC इस बात से सहमत थी कि पिच बदली गई थी, लेकिन उसने यह भी माना था कि निर्णय पिच सलाहकार एटकिंसन से अनुमोदन लेने के बाद ही किया गया था।
रिपोर्ट
क्या महत्वपूर्ण मैच से पहले ध्यान भटकाने का प्रयास?
इसके अलावा ICC ने यह भी कहा था कि ऐसा कोई भी नियम नहीं है जिसमें कहा गया हो कि नॉकआउट मैच नई पिचों पर आयोजित किए जाने चाहिए।
विश्व कप जैसे लंबे टूर्नामेंट में आखिरी मिनट में पिच में बदलाव करना एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
वानखेड़े का विवाद थमा ही था कि अब अहमदाबाद की पिच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
जानकारों का मानना है कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
रिपोर्ट
विवाद के बीच इयान चैपल का अहम बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी इस विवाद के बीच अहम बयान दिया है।
उन्होंने कहा, "पिच क्यूरेटर को अपना काम करने दिया जाना चाहिए। क्यूरेटर का काम यही है कि मैच के लिए अच्छी पिच उपलब्ध कराना और खिलाड़ियों को उस पर खेलने का अपना काम करना चाहिए।"
चैपल ने आगे कहा, "पिच को किस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए यह निर्णय स्थानीय पिच क्यूरेटर के अलावा किसी और के पास नहीं होना चाहिए।"