वनडे विश्व कप 2023: विराट कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में कंगारू टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया।
भारतीय टीम के उपविजेता होने तक के सफर में विराट कोहली की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाए।
कोहली को इस बार 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
जोरदार रहा कोहली का प्रदर्शन
इस विश्व कप में कोहली ने 11 पारियों में 95.62 की औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 765 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले।
इस संस्करण में कोहली के बाद दूसरे सर्वाधिक रन रोहित शर्मा (597) ने बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (594) और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (578) इस सूची अन्य बल्लेबाज रहे।
रिकॉर्ड
एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
कोहली विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 संस्करण के 11 मैचों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे।
सचिन के बाद इस सूची में मैथ्यू हेडन और रोहित शर्मा हैं। बता दें कि हेडन ने 2007 संस्करण में 73.22 की औसत से 659 रन अपने नाम किए थे।
रोहित ने 2019 में 81.00 की औसत से कुल 648 रन बनाए थे।
जानकारी
इस विशेष सूची में शामिल हुए कोहली
कोहली अब 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले 2003 में सचिन और 2011 में युवराज सिंह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे।
विश्व कप
विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली विश्व कप के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 37 मैचों में 59.83 की औसत के साथ 1,795 रन बनाए हैं।
उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन के नाम हैं, जिन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 56.95 की औसत और 88.98 की स्ट्राइक रेट से 2,278 रन बनाए हैं।
कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 42 पारियों में 45.86 की औसत से 1,743 रन बनाए हैं।
वनडे करियर
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक 292 वनडे मैचों में 58.67 की औसत और 93.58 की स्ट्राइक रेट से 13,848 रन बना चुके हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर सचिन हैं जिन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे।
दूसरे नंबर पर श्रीलंका पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। उन्होंने 404 मैचों में 41.98 की औसत से 14,234 रन बनाए थे।