वनडे विश्व कप 2023: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की है और अब तक 700 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वह 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले फाइनल में भी अपनी बल्लेबाजी से अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे। भारतीय टीम उनसे प्रभावशाली पारी की उम्मीद करेगी। आइए कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
जबरदस्त लय में चल रहे हैं कोहली
इस विश्व कप में कोहली फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 101.57 की औसत और 90.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 711 रन बना लिए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। इस संस्करण में कोहली के बाद दूसरे सर्वाधिक रन दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (594) ने बनाए हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (578) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 48 वनडे में 53.79 की औसत के साथ 2,313 रन बनाए हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 94 की रही है। वह कंगारू टीम के खिलाफ 123 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2 अर्धशतक लगा चुके हैं कोहली
कोहली ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 48.00 की औसत से 192 रन बनाए हैं। इस बीच वह 85 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
ये अहम रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
विश्व कप इतिहास में कोहली ने अब तक 36 मैचों में 60.03 की औसत और 88.28 की स्ट्राइक रेट से 1,741 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह इस वैश्विक टूर्नामेंट के इतिहास में फिलहाल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (2,278) और रिकी पोंटिंग (1,743) हैं। कोहली 3 रन और बनाते ही पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे।
विश्व में तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 291 मैचों में 58.69 की औसत और 93.62 की स्ट्राइकर रेट के साथ 13,794 रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा 50 शतक और 71 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। कोहली विश्व क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन वनडे बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगाकारा (14,234) ने ही बनाए हुए हैं।