रोहित शर्मा ने विश्व कप में 120+ की स्ट्राइक रेट से बनाए सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का तूफानी प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अब तक खेले 10 मैच में 550 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 55 की और स्ट्राइक रेट 124.15 की रही है। टूर्नामेंट में उन्होंने 62 चौके और 28 छक्के भी जड़े हैं। रोहित एक विश्व कप संस्करण में 120 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने एबी डिविलियर्स को पछाड़ा है।
डिविलियर्स ने 144 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे 482 रन
एक विश्व कप संस्करण में 120 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर डिविलियर्स हैं। उन्होंने 2015 विश्व कप में 144.31 की स्ट्राइक रेट से 8 मैच की 7 पारियों में 482 रन बनाए थे। इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर ग्लेन मैक्सवेल (2023- 398 रन), चौथे पर वीरेंद्र सहवाग (2011- 380 रन), 5वें पर हेनरिक क्लासेन (2023- 373 रन), छठे पर डेविड वार्नर (2015- 345 रन) हैं।
वनडे में रोहित का प्रदर्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 जून, 2007 को अपने वनडे करियर की शुरूआत करने वाले रोहित ने अब तक 261 वनडे खेले हैं। इस दौरान 253 पारियों में उन्होंने 49.13 की औसत और 91.81 की स्ट्राइक रेट से 10,662 रन बनाए हैं। उन्होंने 55 अर्धशतक के साथ ही 31 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन का रहा है। वह वनडे में 3 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं।