
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टार्क ने झटके 3 विकेट, इस विशेष क्लब में हुए शामिल
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किफायती गेंदबाजी की।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता में उन्होंने अपने 10 ओवर में 3.40 की इकॉनमी से 34 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके साथ उनके विश्व कप में 62 विकेट हो गए।
वह विश्व कप में 60 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने टेम्बा बावुमा (0), एडेन मार्कराम (10) और केशव महाराज (4) के विकेट चटकाए।
जानकारी
तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
स्टार्क विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 27 मुकाबलों में 62 विकेट लिए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर ग्लेन मैकग्रा (71) और दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (68) हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में प्रदर्शन
टूर्नामेंट में स्टार्क के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 10 मैच में 13 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 बार 3 विकेट लिए हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ 1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2, श्रीलंका के खिलाफ 2, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ 1-1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ 1 विकेट चटकाया।
प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में स्टार्क का प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 120 मैच खेले हैं।
उन्होंने साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 23.03 की औसत से 233 विकेट ले चुके हैं।
33 साल के इस गेंदबाज की इस प्रारूप में इकॉनमी रेट 5.21 की रही है। स्टार्क वनडे में अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।