डेविड वार्नर विश्व कप में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 18 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए।
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 28 वनडे की 28 पारियों में 1,520 रन बनाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 46 मैच की 42 पारियों में 1,743 रन बनाए थे।
आंकड़े
विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (45 मैच, 2,278 रन ) के नाम हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर पोंटिंग, तीसरे पर विराट कोहली (1,741), चौथे पर कुमार संगाकारा (1,532), 5वें पर रोहित शर्मा (1,528) हैं।
इस फेहरिस्त में छठे पर अब वार्नर आ गए हैं। साथ ही 7वें पर शाकिब अल हसन (1,332), 8वें पर ब्रायन लारा (1,225), 9वें पर एबी डिविलियर्स (1,207) और 10वें पर क्रिस गेल (1,186) हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में वार्नर का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में वार्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैच में 52.80 की औसत और 107.54 की स्ट्राइक रेट से 528 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 41, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13, श्रीलंका के विरुद्ध 11, पाकिस्तान के खिलाफ 163, नीदरलैंड के खिलाफ 104, न्यूजीलैंड के खिलाफ 81, इंग्लैंड के खिलाफ 15, अफगानिस्तान के खिलाफ 18 और बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन बनाए थे।
उपलब्धि
लगातार 2 वनडे विश्व कप में पूरे किए 500 रन
अपनी पारी में पहला रन बनाते ही वार्नर के इस विश्व कप में 500 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं।
मैच में 29 रन की पारी के बाद उनके मौजूदा विश्व कप में अब 528 रन हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2019 के विश्व कप में 647 रन अपने नाम किए थे।
विशेष रूप से वार्नर वनडे विश्व कप (3) में 150 से अधिक स्कोर करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
क्लब
वार्नर ने की रोहित की बराबरी
वार्नर 500 रन पूरे करने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित के साथ लगातार 2 विश्व कप संस्करणों में 500+ रन बनाने वाले संयुक्त बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित ने विश्व कप 2019 में 648 और इस विश्व कप में अब तक 550 रन बना लिए हैं। इनके अलावा तेंदुलकर विश्व कप के दो संस्करणों में 500+ रन बनाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं।
उन्होंने विश्व कप 1996 में 523 और 2003 में 673 रन बनाए थे।
करियर
वनडे में कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
वार्नर का वनडे क्रिकेट करियर बेहद शानदार और उपलब्धियों से भरा रहा है।
उन्होंने अब तक 160 वनडे मैचों की 158 पारियों में 45.26 की औसत और 97.21 की स्ट्राइक रेट से 6,925 रन अपने नाम किए हैं। वह 22 शतक और 33 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।
वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 है और वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 41.83 की औसत से 1,255 रन बनाए हैं।