वनडे विश्व कप 2023 फाइनल: मोहम्मद शमी की रफ्तार के आगे ढेर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ट्रॉफी जीतने से केवल एक जीत की दूरी पर खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब रविवार को भारत मैदान में उतरेगा तो उसका पलड़ा हर लिहाज से भारी रहेगा। टूर्नामेंट में गेंदबाजी के लिहाज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम के लिए सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभरे हैं। फाइनल मुकाबले में शमी का सामना करना ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल भरा साबित हो सकता है। आइए शमी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं शमी के आंकड़े?
दाएं हाथ के गेंदबाज शमी का ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा शिकार रहा है। इसी टीम के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा वनडे विकेट लिए हैं। कंगारूओं के खिलाफ उन्होंने अब तक 24 मैचों में 31.60 की औसत और 6.04 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 1 बार 5 विकेट और 1 बार ही 4 विकेट हॉल लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
भारतीय पिचों पर कैसा है शमी का प्रदर्शन?
वैसे तो शमी ने दुनियाभर की पिचों पर अपनी धारदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। इसके अलावा भारत की बेजान से बेजान पिचों पर भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत में खेले गए 43 वनडे मैचों में 23.98 की औसत और 5.08 की इकॉनमी रेट से 84 विकेट अपने नाम किए हैं। शमी ने भारत में 4 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल लेकर कमाल का प्रदर्शन किया है।
वर्तमान विश्व कप में सर्वाधिक विकेट शमी के नाम
शमी का हालिया प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया के लिए डरने की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने वर्तमान विश्व कप में अब तक 6 मैचों में 9.13 की औसत और 5.01 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं। विशेष रूप से उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लेकर भारत के अजेय रहने में मदद की है। शमी के बाद टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा (22) ने लिए हैं। भारतीयों में जसप्रीत बुमराह (18) का नंबर है।
इस साल 18 मैचों में 42 विकेट ले चुके हैं शमी
शमी बढ़ती उम्र के साथ और अधिक परिपक्व नजर आ रहे हैं। वह टीम की जरूरत के हिसाब से विकेट निकालने में सक्षम हैं। इस साल अब तक खेले गए 18 मैचों में उन्होंने 15.73 की औसत और 5.25 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल वह 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनकी बड़ी विशेषता यही है कि वह गुच्छों में विकेट ले रहे हैं।
भारत के लिए वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड शमी के नाम
शमी वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (7/57) करने वाले गेंदबाज का विशेष रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। 33 वर्षीय शमी के अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज ने एक वनडे मैच में 7 विकेट नहीं लिए हैं। शमी से पहले भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी (4/6 बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम, 2014) के नाम दर्ज था।
वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं शमी
शमी वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह अब तक 17 मैचों में 12.90 की औसत और 5.05 की इकॉनमी से 54 विकेट ले चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों में शमी के बाद पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ (44-44) का नंबर है। शमी वनडे विश्व कप में 4 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (3) हैं।
शमी का वनडे करियर कैसा रहा है?
शमी ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। अब तक 100 मैचों की में 23.56 की औसत और 5.55 की इकॉनमी रेट से 194 विकेट लिए हैं। शमी भारत के 9वें सबसे अधिक वनडे लेने वाले गेंदबाज हैं। सक्रिय गेंदबाजों में शमी रविंद्र जडेजा (220) के बाद दूसरे सबसे सफल भारतीय हैं। भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (334) के नाम दर्ज है।