LOADING...
जिस बाउंड्री नियम से इंग्लैंड ने जीता था विश्व कप, अब ICC ने उसे हटा दिया

जिस बाउंड्री नियम से इंग्लैंड ने जीता था विश्व कप, अब ICC ने उसे हटा दिया

Oct 15, 2019
09:48 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जिस तरह बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था, उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के उस नियम की दुनियाभर में आलोचना हुई थी। तब से लेकर अब तक उस नियम की कई क्रिकेट दिग्गज आलोचना कर चुके हैं, यहां तक कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन ने भी उस नियम की आलोचना की थी। अब ICC ने इस नियम को खत्म करने का फैसला किया है।

नियम में हुआ बदलाव

अब ज्यादा बाउंड्री के आधार पर किसी टीम को विजेता घोषित नहीं किया जाएगा

ICC ने कहा है कि वह अब ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित करने वाले नियम को अपने किसी भी टूनार्मेंट में इस्तेमाल नहीं करेगी। ICC की मुख्य कार्यकारी समिति ने फैसला किया कि वह सुपर ओवर के नियम को जारी रखेगी, लेकिन ज्यादा बाउंड्री मारने वाले नियम को हटा देगी। इसका मतलब है कि वनडे और टी-20 विश्व कप में सुपर ओवर जारी रहेगा, लेकिन ज्यादा बाउंड्री के आधार पर किसी को विजेता घोषित नहीं किया जाएगा।

बदलाव

लीग मैचों में सुपर ओवर हुआ टाई, तो मैच रहेगा टाई

ICC ने आधिकारिक बयान में कहा, "क्रिकेट समिति और सीईसी ने फैसला किया है कि सुपर ओवर उत्साहजनक और खेल का फैसला करने के लिए सही है, इसलिए यह वनडे और टी-20 विश्व कप में बना रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "ग्रुप दौर में अगर सुपर ओवर टाई रहता है तो मैच टाई रहेगा। सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर के नियमों में एक बदलाव किया गया है, जब तक एक टीम जीत नहीं जाती, तब तक सुपर ओवर जारी रहेगा।"

Advertisement

ICC का नया नियम

आसान भाषा में इस तरह समझिए क्या हुआ है बदलाव

ICC ने फैसला किया है कि वह अपने किसी भी टूर्नामेंट में सुपर ओवर टाई रहने की स्थिति में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर किसी भी टीम को अब विजेता घोषित नहीं करेगी। वहीं वनडे या टी-20 विश्व कप के लीग मैचों में अगर सुपर ओवर टाई होता है, तो मैच टाई ही माना जाएगा। लेकिन अगर सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर टाई रहता है, तो यह तब तक खेला जाएगा, जब तक एक टीम जीत नहीं जाती।

Advertisement

पुराना मामला

'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने दिया था यही सुझाव

गौरतलब है कि 2019 विश्व कप के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी ज्यादा बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित करने वाले नियम की आलोचना की थी। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ICC को सुझाव दिया था कि विजेता का चुनाव बाउंड्री के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। दोनों टीमों की बाउंड्री गिनने की बजाय एक और सुपर ओवर कराया जाना चाहिए। वहीं इस नियम की केन विलियमसन, इयोन मोर्गेन, माइकल वॉन और कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी।

विश्व कप फाइनल

ज़्यादा बाउंड्री के आधार पर विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को मिली थी जीत

2019 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड से मिले 241 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड भी 240 रन ही बना सका था। इसके बाद मैच टाई होने पर नियम के मुताबिक सुपर ओवर खेला गया। लेकिन दोनों के बीच सुपर ओवर भी टाई रहा। जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने 17 जबकि इंग्लैंड ने 24 बाउंड्री लगाई थी।

Advertisement