एशेज: पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों के बीच में होगी कांटे की टक्कर
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पांचवां टेस्ट मैच बृहस्पतिवार, 12 सितंबर को केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। ऐसे में जहां ऑस्ट्रेलिया की नज़रें सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी। वहीं इंग्लैंड पांचवां टेस्ट जीत कर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगा। जहां एक तरफ दोनों टीमों के बीच हमें जीत के लिए जंग देखने को मिलेगी। वहीं कुछ खिलाड़ियों के बीच हमें आपसी बैटल भी देखने को मिल सकती है।
डेविड वॉर्नर बनाम स्टूअर्ट ब्रॉड
बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने IPL और विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन 2019 एशेज में वॉर्नर के बल्ला खामोश रहा है। वॉर्नर ने इस सीरीज में अभी तक आठ पारियों में सिर्फ 79 रन ही बनाए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सीरीज में अब तक 6 बार वॉर्नर को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब वॉर्नर जवाब दे पाएंगे।
स्टीव स्मिथ बनाम जोफरा आर्चर
एक साल के बाद वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने एशेज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। स्मिथ इस सीरीज में अब तक पांच पारियों में 671 रन बना चुके हैं। वहीं अपना पहला एशेज खेल रहे जोफ्रा आर्चर सीरीज में अबतक तीन मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। पांचवें टेस्ट में आर्चर जरूर स्मिथ को बड़ी पारी खेलने से रोकना चाहेंगे।
जो रूट बनाम पैट कमिन्स
एशेज 2019 में जो रूट आठ पारियों में सिर्फ 247 रन ही बना सके हैं। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में पैट कमिंस ने ही उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था। कमिंस ने अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा (24) विकेट लिए हैं। कमिंस अपनी तेजी और खतरनाक बाउंसर से कई बार रूट को परेशानी में भी डाल चुके हैं। चौथे टेस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट अपनी शानदार बल्लेबाजी से कमिंस को मुंह तोड़ जवाब देना चाहेंगे।
बेन स्टोक्स बनाम मिचेल स्टार्क
बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट में अपने दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टोक्स को रोकने के लिए मिचेल स्टार्क को अंतिम ग्यारह में शामिल किया था। स्टार्क ने भी कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में स्टोक्स को अपना शिकार बनाया था। स्टोक्स इस सीरीज की आठ पारियों में अबतक 354 रन बना चुके हैं। ऐसे में पांचवें टेस्ट में इन दोनों की टक्कर देखने लायक होगा।
रोरी बर्न्स बनाम जोश हेज़लवुड
अपना पहला एशेज खेल रहे युवा बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने अपने बेहतरीन टेंपरामेंट और शानदार एप्लीकेशन से दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट को खासा प्रभावित किया है। बर्न्स इस सीरीज में अब तक तीन अर्धशतकों की मदद से 323 रन बना चुके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड ने अपनी स्विंग से बर्न्स को काफी परेशान किया है। हेज़लवुड अपनी तेजी और स्विंग गेंदबाजी से पिछले दो टेस्ट में दो बार बर्न्स को अपना शिकार बना चुके हैं।
#6: मार्नस लाबुशेन भी बन सकते हैं इंग्लैंड का सिरदर्द
मार्नस लाबुशेन भी इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लाबुशेन अब तक पांच पारियों में 291 रन अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के सभी गेंदबाज मिलकर पांचवें टेस्ट में लाबुशेन को बड़ी पारी खेलने से रोकना चाहेंगे।