
इंटरनेट पर वायरल हुई अफगानिस्तानी ऑलराउंडर नबी की मौत की खबर, खिलाड़ी ने खुद बताया अफवाह
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के दौर में आज किसी भी खबर को कम समय में आसानी से पूरी दुनिया में फैलाया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी इस माध्यम का दुरुपयोग कर गलत खबर भी लोगों तक पहुंचा दी जाती है।
एक ऐसा ही उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला दी गई।
आइये जानते हैं कि इसके बाद क्या हुआ।
वायरल खबर
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी नबी की मौत की खबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की मौत की खबर तेजी से वायरल हो रही थी।
वायरल खबर में यह दावा किया जा रहा था कि नबी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। इसके बाद नबी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दुख जताना भी शुरु कर दिया था।
हालांकि, इसके बाद नबी खुद सामने आए और अपनी मौत की खबर को झूठ बताया।
बयान
मोहम्मद नबी ने ट्वीट कर बताया- मैं ज़िंदा हूं
मोहम्मद नबी ने ट्वीटर पर लिखा, "प्यारे दोस्तो, अलहमदुलिल्लाह मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मेरी मौत के बारे में कुछ मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रसारित खबर अफवाह है। शुक्रिया।"
ट्विटर पोस्ट
मोहम्मद नबी का ट्वीट
Dear friends,
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) October 4, 2019
Alhamdulillah I am all good, a news disseminated by some media outlets about my demise is FAKE. Thank you.
संन्यास
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से मोहम्मद नबी ने लिया था संन्यास
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
अफगानिस्तान के लिए 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले नबी ने सिर्फ तीन टेस्ट खेल कर ही यह फैसला लिया।
टेस्ट क्रिकेट के तीन मैचों में नबी के नाम 33 रन और आठ विकेट हैं। हालांकि, नबी सीमित ओवर की क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
विशेषता
टी-20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं मोहम्मद नबी
34 वर्षीय मोहम्मद नबी टी-20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं। नबी ने टी-20 में अफगानिस्तान के साथ-साथ IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में नबी अफगानिस्तान के मुख्य खिलाड़ी होंगे।
नबी दुनियाभर में टी-20 लीग खेलते हैं। इस फॉर्मेट के 224 मैचों में नबी के नाम 3,452 रन और 233 विकेट हैं।
वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में नबी के नाम 1,291 रन और 69 विकेट हैं।