अब होगा 100 गेंदो वाला टूर्नामेंट, जानिए क्या हैं नियम और कौन-कौन से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
क्या है खबर?
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, लेकिन अब इसको और ज्यादा रोमांचित करने के लिए इंग्लैंड 100 गेंदो वाला टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह टूर्नामेंट अगले साल जुलाई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को 100 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आयोजित किया गया।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ सिटी-बेस्ड टीमें हिस्सा लेंगी।
जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा।
शेड्यूल
जुलाई से अगस्त, 2020 के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट का नाम 'द हंड्रेड (The 100)' रखा है। इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजनल, नॉर्दन सुपरचार्जर, ओवल इनविजनल, सदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर नामों की टीमें हिस्सा लेंगी।
इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि इसमें पुरुष क्रिकेटर्स के अलावा महिला क्रिकेटर्स भी हिस्सा लेंगी।
यह टूर्नामेंट 17 जुलाई, 2020 से 16 अगस्त, 2020 के बीच खेला जाएगा।
खिलाड़ी
इन टीमों से खेलेंगे इंग्लैंड के सुपर स्टार खिलाड़ी
इंग्लैंड को 2019 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स को नॉर्दन सुपरचार्जर ने अपनी टीम में शामिल किया है।
इंग्लैंड के युवा तेज़ जोफ्रा आर्चर साउथैंपटन बेस्ड-टीम सदर्न ब्रेव के लिए खेलते दिखेंगे। वहीं इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट नॉटिंघम बेस्ड-टीम ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलेंगे।
सीमित ओवरों की क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन लंदन स्पिरिट और जोस बटलर मैनचेस्टर ओरिजनल के लिए खेलते दिखेंगे।
जेसन रॉय ओवल इनविजनल के लिए खेलेंगे।
टूर्नामेंट
जानिए क्या है 100 बॉल का टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए आपस में जंग लड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 100-100 गेंदे खेलेंगी, वहीं शुरुआती 25 गेंदो का पॉलर-प्ले होगा।
इसमें एक गेंदबाज़ एक मैच में सिर्फ 20 गेंद ही फेंक सकेगा।
लगभग एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 32 लीग मैच होंगे।
प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर रहने वाली टीम सीधे इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीम नॉक आउट मैच खेलेगी।
जानकारी
इस टूर्नामेंट में लगातार 10 गेंद फेंक सकता है एक गेंदबाज़
इस टूर्नामेंट में एक अनोखा नियम भी बनाया गया है। दरअसल, इसमें एक गेंदबाज़ लगातार कम से कम पांच गेंद और ज्यादा से ज्यादा 10 गेंद फेंक सकता है। वहीं गेंदबाज़ी करने वाली टीम ढ़ाई मिनट का स्ट्रैटेजिक टाइम आउट भी ले सकेंगी।
सैलरी बैंड्स
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए सात सेट के सैलरी बैंड्स होंगे
बता दें कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए सात सेट के सैलरी बैंड्स होंगे। हर बैंड के अंतर्गत दो खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
साथ ही कप्तान को £10,000 (लगभग 8.75 लाख रुपये) बोनस भी मिलेगा।
सैलरी बैंड्स इस प्रकार होंगे: £125,000 (लगभग 1.10 करोड़ रुपये), £100,000 (लगभग 87.50 लाख रुपये), £75,000 (लगभग लगभग 66 लाख रुपये), £60,000 (लगभग 52.50 लाख रुपये), £50,000 (लगभग 43.73 लाख रुपये), £40,000 (लगभग 35 लाख रुपये) और £30,000 (लगभग 26.26 लाख रुपये)।