LOADING...
40 की उम्र तक खेलना चाहते हैं जेम्स एंडरसन, कहा- वापसी के लिए कुछ भी करूंगा

40 की उम्र तक खेलना चाहते हैं जेम्स एंडरसन, कहा- वापसी के लिए कुछ भी करूंगा

Sep 11, 2019
08:33 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिंडली में चोट के कारण 2019 एशेज का पहला मैच खेलने के बाद इस सीरीज से बाहर हो गए थे। 37 वर्षीय एंडरसन पिछले एक साल से अपनी पिण्डली की चोट को लेकर काफी परेशान हैं। इसी कारण एशेज से पहले वह आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि, एंडरसन अब भी मानते हैं कि वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। जानिए क्या कहा एंडरसन ने।

कॉलम

40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं जेम्स एंडरसन

आपको बता दें कि एंडरसन हार मानने वालों में से नहीं हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अपने इस जज्बे को कायम रखने के लिए उन्होंने महान फुटबॉलर रेयान गिग्‍स से प्रेरणा ली है। एंडरसन ने इंग्लिश अखबार के एक कॉलम में लिखा, "मुझे महान फुटबॉलर रेयान गिग्‍स से प्रेरणा मिली, जिन्‍होंने 40 की उम्र तक उच्‍च स्‍तर की फुटबॉल खेली। मैं भी कुछ ऐसा ही करना चाहता हूं।"

संन्यास

मैंने संन्यास के बारे में अभी नहीं सोचा- एंडरसन

एंडरसन ने अपने कॉलम में लिखा कि अभी मेरे अंदर इस खेल को खेलने की बहुत भूख बची है। मैंने एक बार भी संन्यास के बारे में नहीं सोचा है। हां, मुझे एशेज न खेल पाने का दुख जरूर है। उन्‍होंने आगे लिखा, "मैंने फिजियो और मेडिकल से जुड़े लोगों से पूछा है कि मैं न्‍यूजीलैंड दौरे तक कैसे फिट हो सकता हूं। मेरी उम्र 37 साल है और मुझे पूरी उम्‍मीद है कि मैं 40 तक खेल सकता हूं।"

वापसी

मैं वापसी के लिए कुछ भी करूंगा- एंडरसन

एंडरसन ने स्‍वीकार किया कि वह अपनी चोटों से परेशान हैं। घरेलू क्रिकेट के दौरान उन्हें चोल लगी थी। हालांकि उन्‍होंने एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट के लिए फिटनेस टेस्‍ट पास कर लिया था। लेकिन वह पहली पारी में सिर्फ चार ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। इसके बाद वह चोटिल हुए और एशेज सीरीज से बाहर हो गए। इस पर एंडरसन ने लिखा, "मैं वापसी के लिए कुछ भी करूंगा। जब तक मेरे अंदर ऊर्जा है, मैं खेलता रहूंगा।"

शाकाहारी

वापसी के लिए वीगन बन सकते हैं एंडरसन

कई खेल हस्तियों ने स्वस्थ रहने के लिए वीगन भोजन का विकल्प चुना है। बता दें कि वीनस विलियम्स, लुईस हैमिल्टन, नोवाक जोकोविच और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने अपने आप को फिट रखने के लिए वीगन भोजन का विकल्प चुना है। इस पर एंडरसन ने कहा कि जो कुछ भी उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा, वह हर वो चीज़ करेंगे। एंडरसन ने कहा, "मैं अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ।"

सबसे ज्यादा विकेट

बतौर तेज़ गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जेम्स एंडरसन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेम्स एंडरसन टेस्ट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन के नाम 149 टेस्ट मैचों में 575 विकेट हैं। साथ ही टेस्ट की एक पारी में एंडरसन 27 बार पांच विकेट और 27 बार चार विकेट ले चुके हैं। वहीं 246 प्रथम श्रेणी मैचों में एंडरसन के नाम 950 विकेट हैं। 2018 में एंडरसन ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर थे, लेकिन अब छठे स्थान पर हैं।