
जानिए वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के कुछ शानदार रिकॉर्ड और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए 1971 में वनडे (एकदिवसीय) क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
हालांकि, भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट की शुरुआत इसके तीन साल बाद 1974 में की थी।
मौजूदा वक्त में 18 देशों की क्रिकेट टीमों को ICC से वनडे क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त है। जिसमें भारतीय टीम दूसरे नंबर पर हैं।
जानिए वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के रिकॉर्ड।
सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट पर राज किया है।
सचिन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अपने 23 साल के वनडे करियर में सचिन ने 18,426 रन बनाए हैं।
इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा (49) शतक हैं। सचिन के ही नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम के महान गेंदबाज अनिल कुंबले
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो जब भी भारतीय टीम के महान गेंदबाजों की बात होती है, सभी के मस्तिष्क में सबसे पहले अनिल कुंबले का नाम आता है।
कुंबले के ही नाम भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिक़ॉर्ड है। अपने 17 साल के वनडे करियर में कुंबले ने 269 मैचों में 334 विकेट लिए हैं।
वहीं भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा (315) विकेट लेने का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम है।
सबसे ज्यादा कैच
इस दिग्गज ने भारत के लिए पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच
क्रिकेट की एक फेमस कहावत है कि 'कैचेस विन मैचेस'।
क्रिकेट की यह कहावत भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर पूरी तरह से फिट से बैठती है।
अपने 15 साल के करियर में अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 156 कैच पकड़े हैं।
मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली, अजहरुद्दीन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदार माने जा रहे हैं। कोहली 239 मैचों में 122 कैच पकड़ चुके हैं।
सबसे ज्यादा डिस्मिसल्स
भारतीय टीम के सबसे सफल विकेटकीपर एम एस धोनी
क्रिकेट में विकेटकीपर का सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है। हालांकि, पहले ऐसा माना जाता था कि विकेटकीपर का काम सिर्फ विकेट के पीछे ही होता है, लेकिन धोनी ने इसकी परिभाषा ही बदल दी है।
भारत के लिए वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिस्मिसल्स का रिकॉर्ड धोनी के ही नाम है।
वनडे क्रिकेट के 347 मैचों में धोनी के नाम 438 डिस्मिसल्स हैं। जिसमें 318 कैच और 120 स्टंपिंग शामिल हैं।
धोनी के इस रिकॉर्ड का टूटना नामुमकिन है।
अन्य रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कुछ अन्य स्पेशल रिकॉर्ड पर एक नज़र
वनडे में उच्चतम स्कोर: 418/5 बनाम वेस्टइंडीज (इंदौर, 2011)
रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत: 257 रन बनाम बरमूडा (पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007)
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: रोहित शर्मा (264, बनाम श्रीलंका)
सर्वाधिक शतक: सचिन तेंदुलकर (49)
सबसे ज्यादा मैच: सचिन तेंदुलकर (463)
कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच: एम एस धोनी (200)
कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत: एम एस धोनी (110)