प्रो कबड्डी लीग: कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और जीतने वाले को कितने पैसे मिलेंगे? जानें

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का सातवां सीजन समाप्ति की ओर है। मात्र तीन मुकाबलों के बाद इस सीजन का चैंपियन सामने आ जाएगा। प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली छह टीमों मे से भी दो टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) और यू मुंबा (U Mumba) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को एलिमिनेट किया है। दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने सीधा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
पहला एलिमिनेटर मुकाबला जीतकर बेंगलुरु बुल्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और अपने खिताब को बचाने का सफर जारी रखा। दिल्ली ने लीग चरण मे खेले 22 में से केवल चार मुकाबलेे ही गंवाए थे तो वहीं बेंगलुरु को लीग चरण में 10 मुकाबलों में हार का सामनाा करना पड़ा था। बेंगलुरु के रेडर पवन सहरावत ने अकेलेे दम पर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया है तो वहीं दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने अदभुत प्रदर्शन किया है।
दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल वारियर्स का सामना यू मुंबा से होगा। लीग चरण में बंगाल ने 22 में से केवल पांच मुकाबले गंवाए थे तो वहीं मुंबा ने 22 में से आठ मुकाबलों में हार का सामना किया था। बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और डिफेंस में बलदेव सिंह का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली इस सीजन सबसेे ज़्यादा टैकल प्वाइंट्स लेने वाले डिफेंडर हैं।
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 16 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखे जा सकते हैं।
प्रो कबड्डी के सातवें सीजन के लिए कुल प्राइज मनी आठ करोड़ रूपये रखी गई है जिसमें सेे विजेता टीम को तीन करोड़ रूपये मिलेंगे। फाइनल हारने वाली टीम को एक करोड़ 80 लाख रूपये दिए जाएंगे। एलिमिनेटर में बाहर होने वाली यूपी और हरियाणा को 45-45 लाख रूपये का ईनाम मिलेगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 90-90 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। बचे हुए 50 लाख रूपये व्यक्तिगत अवार्ड्स के रूप में बांटे जाएंगे।
14 अक्टूबर को खेले गए पहले एलिमिनेटर में यूपी और बेंगलुरु का मुकाबला 36-36 पर टाई हो गया था। इसके बाद लीग इतिहास में पहली बार कोई मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में पवन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया और बेंगलुरु को 48-45 से जीत दिलाई। दूसरे एलिमिनेटर में मुंबा ने हरियाणा को कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला 46-38 से अपने नाम किया। मुंबा के लिए अर्जुन देशवाल ने 16 और अभिषेक सिंह ने 15 प्वाइंट्स लिए।