दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: रासी वैन डेर डुसेन ने लगाया वनडे करियर का 12वां अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 65 गेंदों पर 95.38 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। जोश हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स कैरी ने उनका कैच पकड़ा। यह डुसेन के वनडे करियर का 12वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरा अर्धशतक है।
सीरीज में डुसेन का प्रदर्शन
सीरीज के पहले वनडे में डुसेन 8 के स्कोर पर रन आउट हुए थे। दूसरे वनडे में उन्होंने 17 रन की पारी खेली थी। तीसरे मुकाबले में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। 19 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले डुसेन ने अपने करियर में 48 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 43 पारियों में उन्होंने 57.62 की औसत और 89.56 की स्ट्राइक रेट से 1,844 रन बनाए हैं।
क्लासेन ने जड़ा शतक
मुकाबले में डेविड मिलर ने 82 और हेनरिक क्लासेन ने 174 रन की पारी खेली। क्लासेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे तेज शतक (57) बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ विराट कोहली (52 गेंद) हैं। क्लासेन ने मिलर (82*) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 94 गेंदों में 222 रन की साझेदारी की। यह 5वें या उससे निचले क्रम पर दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।