दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: एलेक्स केरी अपने दूसरे शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी अपने वनडे करियर के दूसरे शतक से चूक गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सेंचुरियन में खेले गए मैच में 99 रन की पारी खेली। यह प्रोटियाज टीम के विरुद्ध उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर बन गया है। केरी की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही केरी की पारी
जीत के लिए मिले 417 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जब 87 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब केरी बल्लेबाजी के लिए आए। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए तो दूसरी तरफ केरी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। वह 77 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।
कैसा रहा है केरी का वनडे करियर?
अपनी शतकीय पारी के दौरान केरी ने रनों के मामले में इयान हीले (1,764) को पीछे छोड़ दिया है। उनके अब 68 वनडे मैचों में लगभग 35 की औसत और 88 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,787 रन हो गए हैं। वह 50 ओवर प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 शतक के अलावा 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। बता दें कि केरी ने 2018 में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
इस विशेष सूची में शामिल हुए केरी
केरी 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले मैथ्यू हेडन (बनाम भारत, 2001), एडम गिलक्रिस्ट (बनाम श्रीलंका, 2003) और डेविड वार्नर (बनाम श्रीलंका, 2022) ऐसा कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से डीन जोन्स, ब्रैड हॉज और माइकल क्लार्क 99 रन के स्कोर पर नाबाद रहने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी शिकस्त
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 164 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल की। सेंचुरियन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के बड़े शतक (174) की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन ही बना सकी।