दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेविड मिलर के वनडे क्रिकेट में 4,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर ने शुक्रवार को अपने वनडे करियर में 4,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। मिलर ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई। आइए मिलर के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के 13वें बल्लेबाज
मिलर ने अपने वनडे करियर के 159वें मैच में इस मुकाम का हासिल किया। वह ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। प्रोटियाज के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज जैक कैलिस (11,550) के नाम दर्ज है। इसके बाद एबी डिविलियर्स (9,427), हाशिम अमला (8,113), हर्षेल गिब्स (8,094), ग्रीम स्मिथ (6,989), गैरी कर्स्टन (6,798), क्विंटन डिकॉक(6,149), जोंटी रोड्स (5,935), हैंसी क्रोन्ये (5,565), डेपी डुमिनी (5,117) और मार्क बाउचर (4,523) ने बनाए हैं।
ऐसी रही मिलर की पारी और साझेदारी
मिलर ने निचले क्रम पर तूफानी पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 182.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी जमाए। मिलर ने 5वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन (174) के साथ मिलकर 94 गेंद में 222 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
मिलर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं आंकड़े?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मिलर का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 25 मैचों में 56.80 की औसत और 107.16 की स्ट्राइक रेट से 852 रन बनाए हैं। 23 पारियों में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 8 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 139 रन का है।
शानदार आंकड़ों के साथ आगे बढ़ रहे हैं मिलर
साल 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले मिलर का वनडे करियर अच्छी लय के साथ आगे बढ़ रहा है। वह अब तक 159 वनडे मैचों में 41 बार नाबाद रहते हुए 42.39 की औसत और 103.44 की स्ट्राइक रेट से 4,027 रन बना चुके हैं। 139 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक अपने शानदार करियर में 2 शतक और 6 अर्धशतक जमा चुके हैं।