वनडे विश्व कप 2023, भारत बनाम अफगानिस्तान: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के नौवें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होना है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ अफगान टीम को बांग्लादेश के विरुद्ध अपने शुरुआती मैच में शिकस्त मिली थी। अब भारत और अफगानिस्तान की टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आपस में भिड़ेगी। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर एक नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 27 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इतने ही मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां पर सबसे कम टीम स्कोर 99 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2022 में बनाया था।
कैसा है पिच का मिजाज?
पिछले कुछ सालों में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काफी हद तक बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। स्पिन गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिलती हैं। इतिहास की बात करें तो दिसंबर 2009 मे भारत-श्रीलंका के बीच यहां खेला गया वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच पिच से अत्यधिक असमान उछाल के चलते रद्द करना पड़ा था। यहां खेले गए विश्व कप 2023 के पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428/5 का स्कोर बनाया था।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
दिल्ली में मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा 26 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दूसरी पारी में फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 8 मैच में 37.50 की औसत और 94.33 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे। सक्रिय बल्लेबाजों में यहां भारत के ही विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 44.40 की औसत और 89.51 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज है। जडेजा ने यहां 6 मैचों में 20.77 की औसत और 4.15 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर दूसरे सबसे अधिक विकेट भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिए हैं। शमी ने यहां 3 मैचों में 16.57 की औसत और 4.21 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं।