विश्व कप 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दिन होगा रंगारंग कार्यक्रम, अरिजीत सिंह देंगे प्रस्तुति
क्रिकेट को चाहने वाले लोगों के लिए विश्व कप 2023 से बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
उद्घाटन समारोह नहीं होने से BCCI को किया गया था ट्रोल
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई उद्घाटन समारोह नहीं रखा था। इसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी देशों के कप्तान ने एक साथ बैठकर सिर्फ पत्रकारों से बातचीत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विश्व कप में यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट के बीच में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते
पाकिस्तान ने विश्व कप आगाज शानदार तरीके से किया है। उन्होंने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पहले मैच में उन्होंने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को हराया था। दूसरे मैच में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम को मात दी। भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया और वह अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 अक्टूबर को खेलने वाले हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
7,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में लगभग 11,000 स्टाफ तैनात होने वाले हैं। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। मैच के दौरान 7,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और लगभग 4,000 होमगार्ड जवान तैनात होंगे। अहमदाबाद पुलिस के अनुसार किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के पास प्लान-B भी तैयार है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की झूठी खबर या अफवाह मैच को लेकर कर ना फैलाई जा सके।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट स्टेडियम भी है। इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ डॉलर (लगभग 800 करोड़ रुपये) की लागत आई थी। इस स्टेडियम में 1,30,000 से अधिक दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं। पहले यह स्टेडियम 'मोटेरा स्टेडियम' के नाम से जाना जाता था। साल 1983 में इसका निर्माण हुआ था और 2006 में इसे पुनर्निमित किया गया।