
वनडे विश्व कप 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली में खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में टीम को शानदार जीत मिली थी।
अफगानिस्तान का आगाज विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा और बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वह जोरदार वापसी करना चाहेंगे।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
टीम
भारतीय टीम को लगा है बड़ा झटका
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं।
उन्हें डेंगू हुआ है। ऐसे में एक बार फिर ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकता है
अफगानिस्तान पहले मैच में मिली हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेगा। रहमानुल्लाह गुरबाज से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। राशिद खान गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्हें भारत में खेलने का बहुत अनुभव है।
कोहली और नवीन अल हक की भिड़ंत भी इस मुकाबले में देखने को मिलेगी।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और 1 मैच टाई रहा है।
अफगानिस्तान भारतीय टीम के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीत पाया है। दोनों टीमों के बीच साल 2018 के एशिया कप में खेला गया मैच टाई हुआ था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम भी 252 रन बना पाई थी।
नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
केएल राहुल ने पिछले 8 मुकाबलों में 100.5 की औसत और 92.41 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 मैच में 40.7 की औसत से 407 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 82.72 की रही है।
कुलदीप यादव ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4.34 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
मुजीब उर रहमान ने पिछले 10 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 4.65 की रही है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल और रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), रोहित शर्मा, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, मोहम्मद नबी, रविंद्र जडेजा और राशिद खान।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच 11 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।