चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगी आधिकारिक मुहर, ICC ने दिया अहम अपडेट
अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने मैच तटस्थ मैदानों पर खेलेगी। इसके साथ-साथ ICC ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत में होने वाले आगामी ICC टूर्नामेंट के मैचों में भी पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा नहीं करेगी और दोनों टीमें तटस्थ मैदानों पर आपस में भिड़ेंगी।
भारत-पाकिस्तान की मेजबानी वाले ICC टूर्नामेंट (2024-27) में होगा हाइब्रिड मॉडल
BCCI अगले 3 सालों में 2 प्रमुख ICC टूर्नामेंटों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। साल 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में पुरुषों का टी-20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में होना है। PCB-BCCI समझौते के कारण, भारतीय प्रशंसक 2028 तक घरेलू धरती पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं देख पाएंगे। पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान को मिली महिलाओं के टी-20 विश्व कप की मेजबानी
2028 का महिलाओं का टी-20 विश्व कप भी पाकिस्तान में खेला जाएगा। ICC ने PCB को इस टूर्नामेंट के अधिकार दिए हैं। इसमें भी भारतीय टीम अपने मैच तटस्थ मैदानों पर खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को 2029 से 2031 की अवधि के दौरान ICC के महिलाओं के एक प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार दिया गया है। बता दें कि ICC, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही करेगी।
पहली बार पाकिस्तान में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के रूप में 8 शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी। इसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में किया जाएगा। आखिरी बार 2017 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान विजेता बना था। दिलचस्प रूप से 1998 में अपने पहले संस्करण के बाद से यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा।
इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच
पाकिस्तान ने अपने देश में मेजबानी के लिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है। वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है। हालांकि, ये सभी चींजे कार्यक्रम की घोषणा के साथ स्पष्ट हो जाएंगी। बता दें कि अब तक कोई भी ICC का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।