वनडे विश्व कप 2027 में कैसे होगा टीमों का चुनाव? जानिए सभी जरूरी जानकारी
क्या है खबर?
साल 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी जानकारी साझा की है।
उसने बताया कि कैसे टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ICC क्रिकेट विश्व कप लीग-2 शुरू होने से कुछ दिन पहले इसकी घोषणा हुई है। 34 टीम के बीच भिड़ंत होगी, इनमें से अंतिम 14 विश्व कप में खेलेंगी।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्वालीफाई
विश्व कप 2027 के लिए 8 टीमें सीधे करेंगी क्वालीफाई
दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे मेजबान देश होने के कारण पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
2027 के विश्व कप में जो 14 टीमें हिस्सा लेंगी। उनमे ICC वनडे रैंकिंग की शीर्ष 8 टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
उसके बाद बाकी 4 टीमें क्वालीफायर्स मुकाबलों के जरिए टूर्नामेंट में अपनी जगह बना सकेंगी। वनडे विश्व कप 2023 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।
मुकाबला
8 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला
टूर्नामेंट के लिए 8 टीम कुवैत, बहरीन, सऊदी अरब और तंजानिया (जिन्होंने टी-20 रैंकिंग के माध्यम से क्वालीफाई किया है।)
चैलेंज लीग के पिछले संस्करण की 4 सबसे कमजोर टीम इटली, मलेशिया, वानुअतु और बरमूडा के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।
मुकाबलों को जीतने वाली 4 टीमों का मुकाबला लिस्ट-A की टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में होगा। लीग-2 में से शीर्ष 4 टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर जाएगी
विश्व कप
दूसरी बार अफ्रीका महाद्वीप पर होगा विश्व कप
क्रिकेट इतिहास में दूसरा मौका होगा जब वनडे विश्व कप का आयोजन अफ्रीका महाद्वीप में किया जाएगा।
इससे पहले साल 2003 में विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या ने संयुक्त रूप से किया था।
केन्या की टीम ने उस विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
सेमीफाइनल में भारत ने केन्या को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
फॉर्मेट
इस फॉर्मेट में खेला जाएगा विश्व कप 2027
विश्व कप 2027 में 7-7 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। यहां राउंड रॉबिन स्टेज के बाद दोनों ग्रुपों से शीर्ष-3 टीमें अगली स्टेज में पहुंचेगी।
यानी दूसरे राउंड में यहां 6 टीमें होंगी। 1 ग्रुप की टीम दूसरे ग्रुप की सभी टीमों से 1-1 मैच खेलेगी।
इस तरह इस राउंड में हर टीम के हिस्से 3-3 मैच आएंगे। इसके बाद 2 टीमें विश्व कप से बाहर होगी और फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।