वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश: रोवमैन पॉवेल ने खेली 60 रनों की कप्तानी पारी, ऐसे हैं उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 7 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने टी-20 क्रिकेट में पहली बार वेस्टइंडीज को उनके ही घर में हराया है। इस मैच वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल की महज 35 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम जीत से चूक गई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही पॉवेल की पारी
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय पर 62/7 पर था, लेकिन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड (22) के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई और मैच अंकित ओवर तक चला गया। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन की जरुरत थी, लेकिन पॉवेल आउट हो गए और बांग्लादेश ने मैच जीत लिया। पॉवेल ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
पॉवेल ने अब तक 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.35 की औसत से 1,739 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्द्धशतक और 1 शतक लगाया है। उनकी स्ट्राइक रेट 141.84 की रही है। पॉवेल ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 मैचों में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक था। पॉवेल ने कप्तान के रूप में यह अपना चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक बनाया।