बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उसके घर पर पहली बार टी-20 में हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई। सेंट विंसेट में खेले गए मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 147/6 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरिबियाई टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ही सिमट गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने इस तरह से जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 30 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सौम्य सरकार (43) और जाकेर अली (27) ने पारी को स्थिरता दी। आखिर में शमीम हुसैन ने 13 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 38 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। संकट की घड़ी में कप्तान रोवमैन पॉवेल (60) ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की धरती पर उनके खिलाफ पहली बार जीता टी-20
यह टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेशी टीम की वेस्टइंडीज की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में 4 टी-20 मैचों में शिकस्त का सामना किया था। यह बांग्लादेश की कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी-20 प्रारूप में कुल छठी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 9 टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराया है। इस बीच दोनों देशों के बीच 2 टी-20 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके थे।
पॉवेल ने लगाया अपना आठवां अर्धशतक
पॉवेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अब तक 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 26.34 की औसत और 141.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,739 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया है। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका सिर्फ तीसरा अर्धशतक था। उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध अब तक 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 46.00 की औसत और 149.18 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं।
महेदी हसन ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया
बांग्लादेशी ऑलराउंडर महेदी हसन ने उम्दा प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 3.20 की इकॉनमी रेट से 14 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स (20), निकोलस पूरन (1), रोस्टन चेज (7) और आंद्रे फ्लेचर (0) को अपना शिकार बनाया। इसके पहले बल्लेबाजी में उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए थे।